UP Lekhpal Questions: लेखपाल परीक्षा हिंदी विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न, Practice Set 3 (27 June)

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 27 Jun 2022 03:53 PM IST

Source: Safalta

Important Questions of Lekhpal Exam Hindi Subject- यूपी में लेखपाल मुख्य परीक्षा में लगभग 1 महीने का समय बाकी रह गया है यूपीएसएसएससी के ऑफिशियल एग्जाम नोटिस के अनुसार लेखपाल मुख्य परीक्षा 24 जुलाई 2022 को करवाई जानी है। यूपीएसएसएससी प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले ही अभ्यर्थी केवल लेखपाल मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। लेखपाल मुख्य परीक्षा में 4 विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 25 प्रश्न केवल हिंदी विषय के होंगे। यूपी में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र अक्सर हिंदी विषय में ही दिक्कत का सामना करते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हमने आपके लिए हिंदी विषय के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो आपकी लेखपाल मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं उसकी सूची दी है जिसके साथ आप अपनी परीक्षा की तैयारी एक बेहतर ढंग के साथ कर सकते हैं। यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे कोर्स को फ्री में इस दिए गए UPEXAM100 कोड के साथ ज्वाइन कर सकते हैं UP Lekhpal Online Classes 2022 और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले। GK Capsule Free pdf 
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free UP Lekhpal Free Mock test

1: ‘कान के नीचे लटकता हुआ कोमल भाग’ के लिए एक शब्द है

  1. कर्णफूल
  2. कर्णाभरण
  3. कर्णपाली
  4. कर्ण

 

2: आवर्तक का सही विलोम है

  1. प्रवर्तक
  2. अनावर्तक
  3. सवर्तक
  4. समर्थक

 

3: निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है

  1. राम और श्याम सम्बधी चर्चा
  2. राम और श्याम से सम्बद्ध चर्चा
  3. राम और श्याम विषयक चर्चा
  4. राम और श्याम से सम्बन्धित चर्चा

 

4: ‘जिसका निवारण अत्यन्त कष्ट से किया जा सके’ के लिए एक शब्द है

  1. अनिवार
  2. निर्निवार
  3. दुर्निवार
  4. कुनिवार

 

5: निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से गलत है

  1. पाँचवाँ
  2. गाँधी
  3. बाँस
  4. आंख

 

6: ‘मोहन सुन्दर बालक है’ वाक्य में विशेष्य है

  1. मोहन
  2. सुन्दर
  3. बालक
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

7: “जो बहुत बोलता है’ वाक्य के लिए एक शब्द है

  1. वक्ता
  2. प्रवक्ता
  3. वाचाल
  4. प्रखर

 

8: निम्नलिखित में से तत्सम तद्भव का सही युग्म है

  1. लोहकार – लोहार
  2. लच्छ – लाख
  3. अरघट्ट – रहट
  4. मिश्ट- मीठा

 

9: ‘सिंघाड़ा’ का तत्सम रूप है

  1. शृंगाटक
  2. सुघट्ट
  3. शिंघाड़ा
  4. श्रृंग


10 : ‘जो पान करने योग्य नहीं है’ के लिए एक शब्द है

  1. अपथ्य
  2. आगम्य
  3. अभक्ष्य
  4. अपेय