March Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
कैसे मिलेगी मॉक टेस्ट से सफलता
उत्तर प्रदेश में होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा में छात्र से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, सभी प्रश्न 1 अंक के होते हैं यानी की पूरी परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। यह सभी प्रश्न चार अलग-अलग विषय से पूछे जाते हैं और छात्र को सभी 100 क्वेश्चन करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है। लेखपाल परीक्षा में छात्र को 120 मिनट के अंदर 100 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं जो एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। अगर छात्र लेखपाल परीक्षा की तैयारी करते समय मॉक टेस्ट का रोज अभ्यास करते हैं तो इससे छात्र क्वेश्चन के आंसर जल्दी करने की गति बना सकते हैं। कई बार देखा जाता है कि छात्र के पास परीक्षा में समय ना होने के कारण वह कई प्रश्न छोड़ देते हैं जिसका सीधा सीधा असर उनके रिजल्ट पर पड़ता है। इसलिए आपको भी आज से मॉक टेस्ट का अभ्यास करना शुरू कर देना चाहिए जिससे आप परीक्षा में अपने सभी 100 प्रश्नों के उत्तर आसानी से दे सके।कहां मिलेगा लेखपाल परीक्षा के लिए फ्री मॉक टेस्ट
आप भी लेकर परीक्षा के लिए फ्री मॉक टेस्ट ढूंढ रहे हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है हमारे दिए गए इस लिंक- UP Lekhpal FREE Mock Test के ऊपर क्लिक करके आप फ्री मॉक टेस्ट का अभ्यास कर सकते हैं और अपनी परीक्षा की तैयारी को और भी ज्यादा पक्का कर सकते हैं।UP Lekhpal Rural Development and Rural Society Free E Book- Download Now
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
कब तक होगी लिखित परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश लेखपाल लिखित परीक्षा का आयोजन मई माह में करवाया जाएगा आयोग जिसके लिए अप्रैल के पहले नहीं तो दूसरे सप्ताह में परीक्षा तिथि जारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर करेगा।