UP Lekhpal Exam Hindi Questions: किसी भी समय जारी हो सकता है परीक्षा का शेड्यूल, क्या आपने हिंदी विषय के इन प्रश्नों की करी तैयारी?

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 16 Apr 2022 09:09 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द किया जाने वाला है। इस साल उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती के जरिए उत्तर प्रदेश में खाली पड़े 8085 लेखपाल के पदों को भरने की तैयारी की जा रही है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया यूपीएसएसएससी ने जनवरी महीने में ही पूरी करवा ली थी अब अभ्यर्थी परीक्षा के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि आवेदन समाप्त हुए 2 महीने से अधिक का समय पहले ही बीत चुका है। उत्तर प्रदेश में होने वाली लेखपाल भर्ती के लिए तकरीबन छह लाख के करीब अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है अगर आयोग पीटी परीक्षा के आधार पर छात्रों को लेखपाल मेंस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट करता है तो यह संख्या कम होकर 3 लाख से 4 लाख  हो सकती है। इस संदर्भ में अभी तक आयोग ने किसी भी प्रकार का नोटिस जारी नहीं किया है। परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमने इस लेख में यूपी लेखपाल परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ हिंदी के प्रश्न साझा करें है जिसकी आप तैयारी कर सकते हैं। यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे यूपीएसएसएससी लेखपाल फाउंडेशन बैच 2022 को ज्वाइन कर सकते हैं और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले सकते हैं। 
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Quicker Tricky Mathematics (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book  

UP Lekhpal Exam Hindi Questions

प्रश्न1. हिन्दी में शब्दों के बाद जोड़ने वाले शब्दांशों को क्या कहते हैं?
उत्तर: परसर्ग
UPSSSC Lekhpal Gram Samaj Avam Vikas- Download Now
प्रश्न2. रंग भवन का अर्थ होगा-
उत्तर: नाट्य गृह
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now
प्रश्न3. लोगों ने उसे मार-मार कर अध-मरा किया रेखांकित शब्द क्या है?
उत्तर: उपसर्ग
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
प्रश्न4. ‘उत्’ से निर्मित शब्द है
उत्तर: उच्चारण
Polity E-Book-Download Now
प्रश्न5. ‘बच्चा’ में ‘पन’ प्रत्यय जोड़ने से निर्मित शब्द है
उत्तर: बचपन






प्रश्न6. “हर्ष” का विलोम बताएँ
उत्तर: विषाद

प्रश्न7. ‘ऋजु” का विलोम है
उत्तर: वक्र

प्रश्न8. ‘व्यास’ का विलोम शब्द है
उत्तर: संश्लेषण

प्रश्न9. वैमनस्य का विलोम शब्द होगा
उत्तर: सौमनस्य

प्रश्न10. कौन सा शब्द ‘अनीक’ का पर्यायवाची है?
उत्तर: सेना

कब तक हो सकती है परीक्षा

लेखपाल मेंस परीक्षा को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कई प्रकार के दावे किए जा रहे हैं जैसे कि लेखपाल परीक्षा जून महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित करवाई जा सकती है और इस संदर्भ में आयोग अप्रैल महीने के अंत तक परीक्षा शेड्यूल जारी कर देगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट के लिए नजर बनाए रखनी चाहिए। 
 

लेखपाल भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण आर्टिकल

यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न
UP Lekhpal General Knowledge Question 2021
जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल का कितना है वेतन

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।

सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।