UP Lekhpal Questions: ग्राम समाज और विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न, Practice Set 25 (8 June)

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 08 Jun 2022 05:06 PM IST

Source: Safalta

UP Lekhpal Exam Village Society and Development Questions- यूपी में राजस्व लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को करवाया जाएगा पहले यह परीक्षा 19 जून रविवार को आयोजित होनी थी लेकिन परीक्षा से कुछ दिन पहले ही आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करके परीक्षा की तिथि को साबित कर दिया है। परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने से छात्रों को अब और भी ज्यादा समय मिल गया है अपनी लेखपाल परीक्षा की तैयारी करने के लिए लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि परीक्षा में ज्यादा दिन मिलने से छात्रों के बीच कंपटीशन लेवल भी बढ़ेगा। अगर आप भी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं तो आपको भी इस लेख में दिए गए लेखपाल प्रैक्टिस क्वेश्चन की मदद से अपनी तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि लेखपाल मुख्य परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश से तकरीबन 2 लाख 40 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।  यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे कोर्स को फ्री में इस दिए गए UPEXAM100 कोड के साथ ज्वाइन कर सकते हैं UP Lekhpal Online Classes 2022 और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले। GK Capsule Free pdf 
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free UP Lekhpal Free Mock test
 

UP Lekhpal Exam Village Society and Development Questions

1. निम्न में से एक नॉन-सी०एस०आई०आर० संस्थान को जो लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थित है, वह है ,

  1. आई०आई०एस०आर०
  2. एन०बी०आर०आई०
  3. सी-मैप
  4. आई०टी०आर०सी०

 

2. प्रदेश में विकास केन्द्र परियोजना का शुभारम्भ किया गया था

  1. अक्टूबर, 2001
  2. सितम्बर, 2005
  3. दिसम्बर, 2005
  4. फरवरी, 2005

 

3. द ऑपरेशन ग्रीन परियोजना का उत्तर प्रदेश में शुभारम्भ हुआ था

  1. 1952 में
  2. 1995 में
  3. 2001 में
  4. 2005 में

 

4. निम्न फसल समूहों में से किसके उत्पादन में उत्तर प्रदेश सम्पूर्ण देश में अग्रणी है?

  1. गेहूँ-जौ-मूँगफली
  2. गेहूँ-गन्ना-आलू
  3. चना-गेहूँ-सरसों
  4. चना-गेहूँ-जौ

 

5. उत्तर प्रदेश का पारीछा बाँध किस नदी पर अवस्थित है?

  1. केन
  2. बेतवा
  3. रिहंद
  4. रोहिणी

UP Lekhpal Rural Development and Rural Society 500+ Practice Question PDF
यूपी लेखपाल मॉक टेस्ट सीरीज 2022 | फ्री मॉक टेस्ट

6. उत्तर प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय कौन-सा है?

  1. वीर बहादुर सिंह मुक्त विश्वविद्यालय
  2. राम मनोहर लोहिया मुक्त विश्वविद्यालय
  3. राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
  4. दीन दयाल उपाध्याय मुक्त विश्वविद्यालय

 

7. उत्तर प्रदेश में ‘कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग’ परियोजना का केन्द्र स्थित है

  1. आगरा में
  2. प्रयागराज में
  3. कानपुर में
  4. लखनऊ में

 

8. सारनाथ स्थित है

  1. केरल में
  2. महाराष्ट्र में
  3. गुजरात में
  4. उत्तर प्रदेश में

9. भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है……

  1. तिलहन
  2. खाद्यान्न
  3. मसाले
  4. दलहन

 

10. उत्तर प्रदेश में खरीफ फसल की बुआई होती है

  1. जनवरी-फरवरी के दौरान
  2. अप्रैल-मई के दौरान
  3. जून-जुलाई के दौरान
  4. अक्टूबर-दिसम्बर के दौरान