UP Lekhpal Questions: ग्राम समाज और विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न, Practice Set 31 (15 June)

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 15 Jun 2022 12:24 PM IST

Source: Safalta

UP Lekhpal Exam Village Society and Development Questions- यूपी में लेखपाल के 8000 से अधिक पदों को भरने के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन यूपीएसएसएससी द्वारा करवाया जाएगा आयोग के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 24 जुलाई को आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने से छात्रों को अब और भी ज्यादा समय मिल गया है अपनी लेखपाल परीक्षा की तैयारी करने के लिए लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि परीक्षा में ज्यादा दिन मिलने से छात्रों के बीच कंपटीशन लेवल भी बढ़ेगा। अगर आप भी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं तो आपको भी इस लेख में दिए गए लेखपाल प्रैक्टिस क्वेश्चन की मदद से अपनी तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि लेखपाल मुख्य परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश से तकरीबन 2 लाख 40 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।  यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे कोर्स को फ्री में इस दिए गए UPEXAM100 कोड के साथ ज्वाइन कर सकते हैं UP Lekhpal Online Classes 2022 और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले। GK Capsule Free pdf 
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free UP Lekhpal Free Mock test
 

1. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश का लोकनृत्य नहीं है?

  1. चरकुला
  2. दादरा
  3. करमा
  4. मुरिया

 

2. ढोला लोकगीत लोकप्रिय है

  1. आगरा-मेरठ में
  2. इलाहाबाद-कानपुर में
  3. गोरखपुर – जौनपुर में
  4. लखनऊ- – सहारनपुर में

 

3. सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय अवस्थित है।

  1. फैजाबाद में
  2. मेरठ में
  3. कानपुर में
  4. झाँसी में

 

4. परहिया जनजाति निवास करती है

  1. बहराइच में
  2. ललितपुर में
  3. पीलीभीत में
  4. सोनभद्र में

 

5. उत्तर प्रदेश में ‘कल्प योजना’ सम्बन्धित है

  1. प्राथमिक शिक्षा से
  2. माध्यमिक शिक्षा से
  3. उच्च शिक्षा से
  4. प्राविधिक शिक्षा से

 

6. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश में बौद्ध परिपथ का भाग नहीं है ?

  1. कपिलवस्तु
  2. कुशीनगर
  3. कानपुर
  4. श्रावस्ती

 

7. फर्रुखाबाद जाना जाता है

  1. कालीन की बुनाई के लिए
  2. काँच की वस्तुओं के लिए
  3. इत्र निर्माण के लिए
  4. हाथ की छपाई के लिए
यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न UP Lekhpal General Knowledge Question

जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल का कितना है वेतन

8. उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी है

  1. मोर
  2. सारस
  3. तोता
  4. कोयल

 

9. जनगणना 2011 के अनंतिम आँकड़ों के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद की जनसंख्या न्यूनतम है?

  1. चित्रकूट
  2. हमीरपुर
  3. महोबा
  4. श्रावस्ती

 

10. जनगणना, 2011 के अनंतिम आँकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में उच्चतम साक्षरता दर वाला जनपद है

  1. गौतम बुद्ध नगर
  2. गाजियाबाद
  3. कानपुर नगर
  4. वाराणसी