Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF:डाउनलोड करें |
क्या होगा परीक्षा पैटर्न-
चूंकि यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाली है। माना जा रहा है कि परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस में कोई बदलाव नही होंगा, पुराने परीक्षा पैटर्न के आधार पर ही परीक्षा होगी। परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगें। जिसमें जनरल हिंदी, मैथ्स, जनरल नॉलेज और ग्राम समाज एवं विकास जैसे खण्ड़ों से प्रश्न आते हैं।
Source: amarujala
इन चारों खण्ड़ों से 25-25 अंकों के 25-25 प्रश्न पूछे जा सकते हैं।सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न1ः महात्मा गांधी द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू किया गया था?
उत्तरः 1942
प्रश्न2ः काबिनी, हेमवती और अमरावती कौन सी नदी की सहायक नदियां है ?
उत्तरः कावेरी
प्रश्न3ः 1857 के प्रथम स्वतंत्रता विद्रोह में भाग लेने वाली प्रसिद्ध महिला स्वतंत्रता सेनानी कौन थी?
उत्तरः बेगम हजरत महल
प्रश्न4ः भारत में किसको लोकनायक के रूप में जाना जाता है
उत्तरः जयप्रकाश नारायण
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
प्रश्नः5 दिल्ली मेट्रो को अपनी प्रथम ड्राइवर रहित रेलगाड़ी किस देश से प्राप्त हुए
उत्तरः रुस
प्रश्नः6 भारत में पंचायती राज स्थापित करने वाले प्रथम दो राज्य कौन से थे?
उत्तरः राजस्थान और महाराष्ट्र
प्रश्न7ः भारत में पृथ्वी के धरातल का कितना प्रतिशत घेरा हुआ है
उत्तरः 2-4
प्रश्न8ः भारत में सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य कौन सा है
उत्तरः उत्तर प्रदेश
UP Lekhpal Recruitment 2021 न्यूनतम आयुसीमा | UPPSC Staff Nurse Salary 2021 |
यूपी लेखपाल भर्ती 2021 | राजस्व और चकबंदी लेखपाल परीक्षा में होता है ये अंतर जाने |
यूपी लेखपाल परीक्षा की तैयारी कैसे करें-
यूपी लेखपाल परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।