UP Lekhpal Recruitment 2021: क्या पीईटी की तरह लेखपाल भर्ती परीक्षा में भी पूछे जाएंगे अंग्रेजी के सवाल, जानिए क्या है नया अपडेट

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Sat, 21 Aug 2021 01:09 PM IST

Source: amarujala

जल्द ही उत्तर प्रदेश के यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) के जरिए उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में खाली चल रहे राजस्व लेखपाल के 7,882 पदों की भर्ती प्रक्रिया की शुरु की जाने वाली है। इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भी आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए प्रतियोगी उम्मीदवारों को काफी लंबे समय से इंतजार बना हुआ है जोकि सितंबर महीने में पूरा हो सकता है।
क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर माह तक इन हजारों पदों के लिए लेखपाल भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की शुरुआत की जा सकती है। ऐसे में उम्मीदवारों के मन में कई तरह के सवाल भी देखे जा रहे हैं जिसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे। इसके अलावा अगर आप एक प्रतियोगी छात्र हैं और आप घर बैठे फ्री में अपनी किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे फ्री कोर्स ज्वॉइन कर फ्री मॉक टेस्ट और पीडीएफ नोट्स की सहायता से अपने एग्जाम का कंप्लीट रिवीजन और पक्की तैयारी कर सकते हैं। 

क्या हैं युवाओं को परेशान करने वाले प्रश्न 

इन दिनों लेखपाल भर्ती की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के सामने कई तरह के सवाल सामने हैं। बता दें कि जब से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पीईटी लागू किया है तब से अभ्यर्थियों द्वारा लेखपाल भर्ती में कई तरह के बदलाव किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। प्रतियोगी स्टूडेंट्स का मानना है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए लागू की गई प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में इंग्लिश के सवाल भी पूछे जा रहे हैं ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या जल्द ही आने वाली लेखपाल भर्ती में भी अंग्रेजी पूछी जा सकती है। जबकि पिछली भर्ती के सेलेबस में इंग्लिश शामिल नहीं थी। 
हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आयोग द्वारा लेखपाल भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद इसे स्पष्ट कर दिया जाएगा। 

परीक्षाओं की करें पक्की तैयारी 

अगर आप पीईटी या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा जैसे NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta-app डाउनलोड कर सकते हैं।