Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF:डाउनलोड करें |
आयोग का नाम | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) |
पदनाम | लेखपाल |
रिक्तियों की संख्या | 7,882 पद |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा |
परीक्षा तिथि | नवंबर 2021 |
यूपीएसएसएससी लेखपाल रिक्तियों का विवरण:
लेखपाल | 7,882 पद |
सीनियर असिस्टेंट |
53 पद |
कनिष्ठ सहायक | 104 पद |
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
क्या होगा परीक्षा पैटर्न-
चूंकि यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा जल्द ही आयोजित होने वाली है। माना जा रहा है कि परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस में कोई बदलाव नही होंगा, पुराने परीक्षा पैटर्न के आधार पर ही परीक्षा होगी। परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगें।
Source: amarujala
जिसमें जनरल हिंदी, मैथ्स, जनरल नॉलेज और ग्राम समाज एवं विकास जैसे खण्ड़ों से प्रश्न आते हैं। इन चारों खण्ड़ों से 25-25 अंकों के 25-25 प्रश्न पूछे जा सकते हैं।UP Lekhpal Exam: महत्त्वपूर्ण प्रश्न | UPPSC Staff Nurse Salary 2021 |
यूपी लेखपाल भर्ती 2021 | राजस्व और चकबंदी लेखपाल परीक्षा में होता है ये अंतर जाने |
आयु-सीमा:
उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान:
रु. 5200/- से रु. 20,200/- और ग्रेड पे रु. 2000/-
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को सीसीसी कोर्स के साथ 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना जरुरी है।
आवेदन शुल्क :
सामान्य, ओबीसी उम्मीदवार - 315/- रुपये
एससी / एसटी उम्मीदवार - 165/- रुपये
पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं
चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया पूरी तरह से लिखित परीक्षा पर आधारित होगी। यह परीक्षा 100 अंकों की हो सकती है।
यूपी लेखपाल परीक्षा की तैयारी कैसे करें-
यूपी लेखपाल परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।