Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
सबसे अधिक पंचायत सहायक किस जिले में नियुक्त किए जाएंगे?
उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के जौनपुर जिले में सर्वाधिक 21 प्रखंड हैं।
Source: amarujala
इन प्रखंडों के अंतर्गत लगभग 1,740 ग्राम पंचायतें आती हैं। ऐसे में इस प्रखंड में पंचायत सहायक के पदों पर सबसे ज्यादा भर्तियां की जाएंगी। जौनपुर में अब तक 1,507 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिसमें 172 अभ्यर्थियों का अनुबंध पत्र भी जमा किया जा चुका है।RSMSSB JE Salary | CRPF Head Constable Salary 2021 |
BPSC Recruitment 2021 67th CCE | UP NHM Recruitment 2021 |
यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2021 परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
यूपी पंचायत सहायक भर्ती समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
परीक्षा की तैयारी कैसे करें:
एनएचएम यूपी एएनएम भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।