UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में 26 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां, जानें Civil Police Constable व Fireman को मिले कितने पद

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 18 Jan 2022 07:37 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board जल्द ही कांस्टेबल सिविल पुलिस और फायरमैन पदों के लिए कई रिक्तियां निकालने जा रहा है। जो युवा पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। वो आवेदन पत्र भरें और भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू करें। दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए पात्र कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं।

Source: Safalta

कंपनियों को बोर्ड की ओर से नोटिस जारी कर आवेदन करने को कहा गया है। जिस कंपनी को यह टेंडर दिया जाएगा वह UP Police Recruitment 2022 परीक्षा (यूपी पुलिस भर्ती 2022) आयोजित करेगी। यदि आप Uttar Pradesh Police Constable Exam की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें


UP Police Constable (civil) Vacancy 2022 डिटेल-
 
यूपी पुलिस कांस्टेबल (सिविल) - 26210 पद
फायरमैन - 172 पद
रिक्तियों की कुल संख्या - 26382 पद

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए देखें सिलेबस विस्तार से
 
UP Police Recruitment प्रोसेस- नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदकों को ऑफलाइन परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में करीब 20 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में भाग लेना हेगा। इन परीक्षाओं में आवेदकों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आपको नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

प्रतियोगी परीक्षा मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
आवेदन प्रक्रिया कब होगी शुरू ?
 
uppbpb द्वारा UP Police 26382 कांस्टेबल भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। हालांकि, विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है। ऐसे में यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नजर बनाए रखें। हालांकि आने वाले वक्त में यहां भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती अधिसूचना 2022 जारी की जाएगी, उस पर नजर बनाए रखें।

देखें उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल को मिलने वाले वेतन और भत्तों के बारे में
 
UPPRPB ने 2430 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन-
 
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस में 2430 हेड ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ की भर्ती के लिए तीन अलग-अलग भर्ती अधिसूचना जारी की है। इनमें से 936 पद UP Police Head Operator Recruitment  के लिए हैं और 1374 पद  Assistant Operator Recruitment के लिए और 120 पद Workshop Staff Recruitment के लिए हैं।
 
इन तीनों भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होनी है। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2022 तक यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें
 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती जिनके पास होंगे ये सर्टिफिकेट उन्हें दी जाएगी भर्ती में वरीयता
 
कैसे करें आवेदन-
 
यूपी पुलिस भर्ती 2022 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है। बोर्ड की ओर से एक नोटिस जारी कर कहा गया है कि जिस कंपनी को यह टेंडर दिया जाएगा। वह यूपी पुलिस भर्ती 2022 का आयोजन करेंगी। इच्छुक आवेदक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 27 जनवरी 2022 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बोलियां खोली जाएंगी। चयनित कंपनी और एजेंसी को भर्ती, परीक्षा, प्रवेश पत्र, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण, बायोमेट्रिक सत्यापन आदि की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का काम करना होगा।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off