Download App & Start Learning
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब जल्द ही खत्म हो सकता है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आयोग 26210 कॉन्स्टेबल के और 172 फायरमैन के पदों पर इस साल भर्ती करेगा। आयोग अभी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एजेंसियों का चयन कर रहा है जो लिखित परीक्षा का आयोजन करवाएंगे। गौरतलब है कि अभी तक आयोग ने छात्रों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की कोई तिथि नहीं बताई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले 1 से 2 हफ्ते के अंदर आयोग ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए शुरू कर सकता है। चलिए जानते हैं कि इस बार होने वाली कॉन्स्टेबल परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएगी या ऑनलाइन मोड में। अगर
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं।
Download Latest Month Current Affair (H)
किस मोड में आयोजित होगी परीक्षा
कॉन्स्टेबल परीक्षा ऑफलाइन बोर्ड में आयोजित करवाई जाएगी या ऑनलाइन मोड में इसके लिए आयोग ने कोई भी अभी तक आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है। लेकिन पिछले कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के ट्रेंड को देखे तो परीक्षा को ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाया जा सकता है। क्योंकि आखरी बार हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर आयोजित करवाया गया था। इसके अलावा वर्ष 2021 में हुई 9534 पदों पर भर्ती के लिए सब इंस्पेक्टर परीक्षा भी ऑफलाइन मोड में ही आयोजित करवाई गई थी। इस वजह से यह कहा जा सकता है कि इस बार भी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाया जाएगा। छात्रों को ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करना चाहिए इस बात की पुष्टि के लिए।
किस पैटर्न पर होती है कॉन्स्टेबल परीक्षा
उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं, लिखित परीक्षा में छात्र से सभी खंड को मिलाकर 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर छात्र को 2 अंक दिए जाएंगे यानी की परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है यदि छात्र किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, मेंटल एटीट्यूड। सभी अभ्यर्थी जो परीक्षा में शामिल होंगे उनको कॉन्स्टेबल परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी खंड के प्रश्नों की अच्छे से तैयारी करनी होगी यदि वह किसी एक भी खंड में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उनके परीक्षा के ओवरऑल स्कोर पर जरूर इसका असर पड़ेगा।