Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
इन प्रमाण-पत्रों के आधार पर दी जाएगी वरीयता
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा सिपाही नागरिक पुलिस के 25,000 पदों पर आयोजित होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले, ऐसे अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में वरीयता प्रदान की जाएगी; जिन अभ्यर्थियों के पास NCC में बी सर्टिफिकेट या कंप्यूटर में ‘ओ’ लेवल प्रमाणपत्र अथवा प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष तक सेवा करने का अनुभव होगा।
Source: social media
हालांकि इन सर्टिफिकेट के लिए उम्मीदवारों को अलग से कोई भी अतिरिक्त अंक नहीं दिया जाता है, बल्कि दो अभ्यर्थियों के समान अंक होने पर प्रमाण-पत्र रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाती है।आरक्षी भर्ती में कितने किमी की करनी होती है दौड़-
यूपी पुलिस की आरक्षी भर्ती में आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है जबकि महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है। इसके लिए जहां पुरुष कैंडिडेट्स को 25 मिनट का समय दिया जाता है, वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में दौड़ पूरी करनी होती है। हालांकि यह जानकारी पिछली भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर साझा की गई है। नई भर्ती में यदि कोई परिवर्तन किया जाता है तो बदले गए नियमों की सूचना अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दी जाएगी।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती- पात्रता मानदंड-
उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती 2021 में आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवार की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए तो वहीं महिलाओं के लिए 18 से 25 वर्ष होनी जरूरी है। उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा होना जरूरी है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती- परीक्षा पैटर्न-
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ-आधारित परीक्षा है जिसमें चार अलग-अलग पेपर होते हैं, यानी सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक क्षमता और मानसिक योग्यता। पेपर का कुल वेटेज 300 अंकों का होगा जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी है।
UP Home Guard Recruitment 2021 | UP Police SI 2021परीक्षा में कट-ऑफ | UP Police SI Salary 2021 |
UP Police SI Recruitment 2021 | कितने छात्र दे रहे हैं यूपीएसआई परीक्षा | UP Police SI ASI Exam 2021 |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।