UP Police Constable Recruitment- यूपी पुलिस विभाग में शामिल होकर अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यार्थी पिछले कई महीनों से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड यूपी में होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। ऐसे में यह खबर अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने के बाद छात्र अपना ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक वेबसाइट upbpbp.gov.in पर जाकर कर सकेंगे। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है तभी वह इस भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे और अपना आवेदन कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं यूपी में होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कब तक जारी होगा नोटिफिकेशन और साथ ही क्या है इस भर्ती से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट। अगर आप-
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं।
कब तक जारी होगा नोटिफिकेशन
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग को दिसंबर 2023 के अंत तक 40000 पदों को यूपी पुलिस में भरने के आदेश दिए हैं।
जिस वजह से यूपी में होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा क्योंकि पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया को पूरा करवाने में कम से कम डेढ़ साल का समय लगता है। गौर करने वाली बात यह भी है कि यूपी में आखिरी बार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 में आयोजित करवाई गई थी।
जिसके बाद यूपी में इतनी बड़ी पुलिस विभाग के अंदर भर्ती इस साल करवाई जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन इस महीने के मध्य तक आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकता है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अगर आप कॉन्स्टेबल भर्ती में शामिल होने की सोच रहे हैं तो आपको कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए तैयारी करने में जुट जाना चाहिए क्योंकि कॉन्स्टेबल भर्ती में ना केवल शैक्षणिक योग्यता बल्कि शारीरिक दक्षता भी देखी जाती है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- CUET , UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार
सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड
फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।