Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
Q1. वर्ष 2017 और 2019 के निर्यात के बिच क्या अंतर है ? (करोड़ में)
(a) 290
(b) 295
(c) 300
(d) 305
उत्तर - 305
Q2. आज सोमवार है। 29 दिन के बाद कौनसा दिन होगा ?
(a) गुरुवार
(b) बुधवार
(c) मंगलवर
(d) शुक्रवार
उत्तर - मंगलवार
Q3. स्व-नियोजित महिलाओं और अनौपचारिक क्षेत्र की महिलाओं के बारे में राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट को क्या कहा जाता है ?
(a) परम शक्ति
(b) राष्ट्रीय महिला रिपोर्ट
(c) वैश्विक महिला रिपोर्ट
(d) श्रम शक्ति
उत्तर - श्रम शक्ति
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती जिनके पास होंगे ये सर्टिफिकेट उन्हें दी जाएगी भर्ती में वरीयता
Q4. मोहम्मद अली जिन्ना ने किस वर्ष में अपने प्रसिद्ध 'चौदह सूत्र' प्रकाशित किए ? (a) 1929
(b) 1919
(c) 1949
(d) 1909
उत्तर - 1929
Q5. निम्नलिखित में से किस वाक्य में 'कर्मवाच्य' नहीं है ?
(a) उससे खाना नहीं खाया गया।
(b) छात्र द्वारा पुस्तक पढ़ी गयी।
(c) दोषी व्यक्ति द्वारा याचन की गयी।
(d) बालक खिलखिलाकर हँस रहा था।
उत्तर - बालक खिलखिलाकर हँस रहा था।
Q6. अर्जुन, सारा के पिता सचिन का इकलौता बीटा है। अर्जुन का सचिन की पत्नी के साथ क्या संबंध है ?
(a) बेटी
(b) बेटा
(c) माँ
(d) पिता
उत्तर - बेटा
Q7. श्रेणी में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।
6, 13, 24, 51, 98, ?
(a) 205
(b) 201
(c) 202
(d) 203
उत्तर - 201
यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए देखें सिलेबस
Q8. इनमे से कौन सी बोली राजस्थानी की बोली नहीं है ?
(a) मारवाड़ी
(b) मालवी
(c) मेवाती
(d) बुन्देली
उत्तर - बुन्देली
Q9. प्रेमचंद्र के अपूर्ण उपन्यास का क्या नाम है ?
(a) रंगभूमि
(b) सेवासदन
(c) गबन
(d) मंगलसूत्र
उत्तर - मंगलसूत्र
Q10. सर्वनाम के भेद इनमे से कौन सा नहीं है ?
(a) गुणवाचक
(b) प्रश्नवाचक
(c) संबंधवाचक
(d) निजवाचक