UP Police Constable Recruitment 2022: परीक्षा में सफल होने के लिए इस तरह के प्रश्नों की कर ले तैयारी

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 07 Jan 2022 08:08 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 25000 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में जारी की जा सकती है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे जनरल नॉलेज, सामान्य हिंदी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, और मेंटल एटीट्यूड। हमने नीचे कुछ ऐसे प्रश्न आपके साथ साझा करें हैं जो यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद कर सकते हैं। यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Q1. वर्ष 2017 और 2019 के निर्यात के बिच क्या अंतर है ? (करोड़ में)
(a) 290 
(b) 295 
(c) 300 
(d) 305 

उत्तर - 305 


Q2. आज सोमवार है। 29 दिन के बाद कौनसा दिन होगा ?
(a) गुरुवार 
(b) बुधवार 
(c) मंगलवर 
(d) शुक्रवार 

उत्तर - मंगलवार 


Q3. स्व-नियोजित महिलाओं और अनौपचारिक क्षेत्र की महिलाओं के बारे में राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट को क्या कहा जाता है ?
(a) परम शक्ति 
(b) राष्ट्रीय महिला रिपोर्ट 
(c) वैश्विक महिला रिपोर्ट 
(d) श्रम शक्ति 

उत्तर - श्रम शक्ति 

 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती जिनके पास होंगे ये सर्टिफिकेट उन्हें दी जाएगी भर्ती में वरीयता

Q4. मोहम्मद अली जिन्ना ने किस वर्ष में अपने प्रसिद्ध 'चौदह सूत्र' प्रकाशित किए ? (a) 1929 
(b) 1919 
(c) 1949 
(d) 1909 

उत्तर - 1929 


Q5. निम्नलिखित में से किस वाक्य में 'कर्मवाच्य' नहीं है ?
(a) उससे खाना नहीं खाया गया। 
(b) छात्र द्वारा पुस्तक पढ़ी गयी। 
(c) दोषी व्यक्ति द्वारा याचन की गयी। 
(d) बालक खिलखिलाकर हँस रहा था। 

उत्तर - बालक खिलखिलाकर हँस रहा था। 


Q6. अर्जुन, सारा के पिता सचिन का इकलौता बीटा है। अर्जुन का सचिन की पत्नी के साथ क्या संबंध है ?
(a) बेटी 
(b) बेटा 
(c) माँ 
(d) पिता 

उत्तर - बेटा 


Q7. श्रेणी में अगली संख्या ज्ञात कीजिए। 
6, 13, 24, 51, 98, ?
(a) 205 
(b) 201 
(c) 202 
(d) 203 

उत्तर - 201 

यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए देखें सिलेबस

Q8. इनमे से कौन सी बोली राजस्थानी की बोली नहीं है ?
(a) मारवाड़ी 
(b) मालवी 
(c) मेवाती 
(d) बुन्देली 

उत्तर - बुन्देली 


Q9. प्रेमचंद्र के अपूर्ण उपन्यास का क्या नाम है ?
(a) रंगभूमि 
(b) सेवासदन 
(c) गबन 
(d) मंगलसूत्र 

उत्तर - मंगलसूत्र 


Q10. सर्वनाम के भेद इनमे से कौन सा नहीं है ?
(a) गुणवाचक 
(b) प्रश्नवाचक 
(c) संबंधवाचक 
(d) निजवाचक

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off