UP Police Bharti 2022: उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल सहित 40,000 से अधिक पदों पर पूरी होगी इस वर्ष भर्ती प्रक्रिया

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 12 Mar 2022 01:40 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड, उत्तर प्रदेश में पुलिस में विभिन्न पदों पर भर्ती करता है। उत्तर प्रदेश पुलिस में इस वक्त कई पदों पर भर्ती चल रही है और साथ ही आयोग जल्द ही और भी पदों पर भर्ती नोटिस जारी करने वाला है। यदि आप भी उत्तर प्रदेश में रहते हैं और पुलिस बल में काम करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इस लेख के जरिए आप उत्तर प्रदेश पुलिस में चल रही भर्तियों के बारे में जान पाएंगे और साथ ही आगे आने वाले दिनों में भर्तियों की जानकारी भी पा सकेंगे। अगर आप भी फिर अभ्यार्थी है और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए क्योंकि किसी भी तरह की जानकारी आपको सीधा वेबसाइट पर ही मिलेगी। यदि आप उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और विशेष मार्गदर्शन की तलाश में है तो आप हमारे यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल फाउंडेशन बैच को ज्वाइन कर सकते हैं। 
March Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 

उत्तर प्रदेश पुलिस के कौन से पदों पर होगी इस वर्ष भर्ती पूरी

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस वर्ष की शुरुआत में 26000 से अधिक कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए टेंडर जारी किया था। टेंडर प्रक्रिया के दौरान आयोग उन एजेंसियों का चयन करेगा जो कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगी। जल्द ही कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद आयोग भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। पुलिस भर्ती बोर्ड की तैयारी है कि इन कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती प्रक्रिया इस वर्ष किसी भी तरह पूरी करवा ली जाए क्योंकि यह भर्ती पिछले कई महीनों से लंबित चल रही है। 
 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती जिनके पास होंगे ये सर्टिफिकेट उन्हें दी जाएगी भर्ती में वरीयता
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए देखें सिलेबस
  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक के बीच 9534 सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी, इस भर्ती के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा में शामिल हुए थे। फिलहाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभी तक सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी नहीं किए हैं, कुछ दिनों में आयोग सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा। जिसके बाद आयोग अभ्यार्थियों को फिजिकल ग्राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट करेगा और बाकी राउंड की परीक्षाएं भी इस वर्ष में पूरी करवा लेगा। 
दरोगा बनने के लिए देना होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देखे यहां डिटेल
  • इन दो भर्तियों के अलावा आयोग ने जनवरी माह में  हेड रेडियो ऑपरेटर के 1336 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 693 पद, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के 3, सहायक निदेशक के 240 और अग्निशमन विभाग के 172 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है, यदि आप किन पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं तो 15 मार्च 2022 तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर ले। 
Attempt Free Mock Tests- Click Here
UP History PDF E-Book
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book