उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (यूपीपीआरबी) ने सब इंस्पेक्टर (एसआई) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर (पुरुष) के पद के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है।
अपनी आधिकारिक वेबसाइट - uppbpb.gov.in पर। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पीएसटी, पीईटी, अंतिम सूची और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कुल 9534 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 9027 एसआई पदों के लिए, 484 प्लाटून कमांडर के लिए और 23 फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर पदों के लिए यूपी पुलिस भारती 2021 के तहत हैं। अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं, तो बाकी बचे समय मे इसकी बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के FREE UP Police SI Course की सहायता ले सकते हैं।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
परीक्षा में लागू होगी नॉर्मलाइजेशन की व्यस्था :
SI के इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाने की पूरी उम्मीद है।
गौरतलब है कि UPPRPB द्वारा इस भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह कहा गया है कि अगर यह परीक्षा एक से अधिक पाली में या एक से अधिक दिन तक आयोजित होगी, तो इसमें नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाएगी।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बातें जान लें आप :
इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाले लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से 4 विषयो से प्रश्न पूछे जाएंगे।
इनमें सामान्य हिंदी, बेसिक लॉ/ सामान्य ज्ञान, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग शामिल है।
Source: FACEBOOK
इस परीक्षा में हर सेक्शन से 100 अंक के 40 प्रश्न पूछे जा सकते हैं और अभ्यर्थियों को पूरे पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।कब तक आयोजित होगी लिखित परीक्षा :
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिखित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर महीने के आखिर में किया जा सकता है।
हालांकि इसके लिए अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है।
इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित सूचनाओं के लिए UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
यहाँ से करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :
घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स की सहायता ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इस वक्त NDA&NA, SSC GD, UP SI, SSC MTS समेत कई परिक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट और वर्षो के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्स चलाया जा रहा है।
आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री ई-बुक्स, करेंट अफेयर्स और मॉक टेस्ट जैसी अन्य कई सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।