उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश में 9534 (
UP SI) पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नवंबर 2021 से दिसंबर 2021 के बीच पूरे उत्तर प्रदेश में कराया गया था। (
UP SI)
भर्ती परीक्षा समाप्त हुए 2 महीने से अधिक समय बीत चुका है आयोग ने 10 दिसंबर को एसआई भर्ती परीक्षा उत्तर कुंजी जारी करी थी जिसके बाद अभ्यर्थियों ने उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करवाई थी। अभ्यर्थियों द्वारा यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि एसआई भर्ती के परिणाम जनवरी माह की शुरुआत में जारी कर दिए जाएंगे लेकिन आयोग ने अभी तक एसआई भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी नहीं करे हैं।
ऐसे में छात्रों के बीच परीक्षा के परिणामों को लेकर बेसब्री बढ़ती जा रही है। जो छात्र (
UP SI) भर्ती परीक्षा पास करेंगे और निर्धारित कटऑफ अंक के अनुसार परीक्षा में अंक प्राप्त करेंगे उनको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड अगले चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो होगी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए आयोग ने कुछ मापदंड सेट कर रखे हैं जिसके आधार पर छात्रों को फिजिकल टेस्ट ग्राउंड में पास किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए कितने किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी और साथ ही फिजिकल राउंड के बाद कौन से राउंड की परीक्षा होगी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं
FREE GK EBook- Download Now.
पीईटी परीक्षा में कितने किलोमीटर दौड़ लगानी होगी
पीईटी परीक्षा में उन अभ्यर्थियों को बुलाया जाता है, जो लिखित परीक्षा को पास करते हैं यदि आपने भी इस साल हुई एसआई भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था तो आपको भी
पीईटी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं पीईटी में छात्रों को कितने किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।
पीईटी परीक्षा के लिए आयोग महिला और पुरुष अभ्यार्थी दोनों के लिए मापदंडों को अलग-अलग तय करता है।
जहां पुरुषों के लिए यह परीक्षा थोड़ी कठिन होती है तो महिलाओं को इस परीक्षा में थोड़ी सी छूट दी जाती है। पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर दौड़ कर अधिकतम 28 मिनट में पूरा करना होता है तो वहीं महिलाओं को 2.4 किलोमीटर अधिकतम 16 मिनट में पूरा करना होता है। जो अभ्यार्थी दौड़ में सबसे कम समय लेते हैं उनको अगली परीक्षा के लिए बुलाया जाता है जो होती है मेडिकल टेस्ट राउंड।
मेडिकल टेस्ट के लिए क्या होते हैं चिकित्सा परीक्षण मानदंड
- नेत्र परीक्षण (दृष्टि + वर्णान्धता)
- आंखों की रोशनी के लिए- बिना चश्मे के दोनों आंखों की न्यूनतम दूर दृष्टि 6/6 और 6/9 होनी चाहिए।
- कान के लिए सुनवाई परीक्षण
- दांत परीक्षण
- रक्त परीक्षण (सभी प्रकार) + मूत्र परीक्षण
- बिना किसी बड़ी समस्या के हाथ और पैर (नंगे पांव अवश्य देखें)
- नॉक नी टेस्ट
- छाती का एक्स - रे
- दवाई चेक करना
- रक्त चाप
- इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम
UP SI Examination कैसे तैयार की जाती है फाइनल मेरिट लिस्ट
UP Police SI Salary: इन-हैंड सैलरी, ग्रेड पे और अन्य बेनिफिट्स के बारे में