Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
यूपी पोस्टल सर्किल 2021 : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
पोस्टल असिस्टेंट वे सॉर्टिंग असिस्टेंट - आवेदन कर रहें उम्मीदवार के पास 12वीं की डिग्री रहनी चाहिए, साथ ही उसके पास बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
पोस्टमैन - उम्मीदवार के पास 12वीं होना जरुरी है ,साथ ही एक विषय के रूप में 10वीं की स्थानीय भाषा का अध्ययन होना चाहिए।
एमटीएस - अभ्यर्ती को काम से काम 10वीं पास होनी चाहिए और स्थानीय भाषा का ज्ञान रहना चाहिए।
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
यूपी पोस्टल सर्किल 2021 :आयु सीमा
पोस्टल असिस्टेंट वे सॉर्टिंग असिस्टेंट की भर्ती के लिए तय की गयी आयु 18 से 27 वर्ष के बिच होने चाहिए ,दूसरी तरफ एमटीएस के लिए 18 से 37 वर्ष की आयु रेखा निर्धारित के है।
यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2021 | CRPF Head Constable Salary 2021 |
BPSC Recruitment 2021 67th CCE | UP NHM Recruitment 2021 |
यूपी पोस्टल सर्किल 2021 : पदों का विवरण
पदों का नाम | पद की संख्या |
पोस्टल असिस्टेंट वे सॉर्टिंग असिस्टेंट | 19 |
पोस्टमैन | 12 |
एमटीएस | 15 |
यूपी पोस्टल सर्किल 2021 : मासिक वेतन
पदों का नाम | वेतन प्रतिमाह |
पोस्टल असिस्टेंट वे सॉर्टिंग असिस्टेंट | 25,500 -56,000 रूपए |
पोस्टमैन | 21,700 – 69,000 रूपए |
एमटीएस | 18,000 – 56,000 रूपए |
परीक्षा की तैयारी कैसे करें:
एनएचएम यूपी एएनएम भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
Source: amarujala
साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।