UP SI EXAM 2021: कल से शुरू हो रही है परीक्षा, यह गलती ना करें नहीं तो हो सकता है आपका नुकसान

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 11 Nov 2021 11:00 AM IST

Source: social media

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कल से पूरे प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के 9,534 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा। पूरे देश से लाखों अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, आपको बता दें कि यह परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी इस परीक्षा को तीन चरणों में करवाया जाएगा। बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, छात्र अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में छात्रों को परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी दी गई है और साथ ही महामारी के दौरान किन नियमों का पालन करना है उसके बारे में बताया गया है। अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं, तो  पक्की एवं बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता द्वारा चलाए जा रहे FREE UP SI E-Book Kit - Dwonload Now  की सहायता ले सकते हैं।  

परीक्षा से पहले कौन सी गलती ना करें?
  • परीक्षा से पहले एक नया विषय शुरू न करें- परीक्षा से पहले एक नया विषय शुरू करने से बचें क्योंकि यह आप पर एक आवश्यक अंतिम मिनट की चिंता और दबाव विकसित करेगा।
  • परीक्षा से एक रात पहले अन हेल्थी खाना ना खाए और अधिक समय तक बैठने से बचें- एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखें कैफीन या अन्य अस्वास्थ्यकर भोजन के सेवन से बचें जो आपके स्वास्थ्य को बर्बाद कर सकते हैं इसके अलावा परीक्षा की तैयारी के लिए लंबे समय तक बैठने से बचने की सलाह दी जाती है।
  • अपनी तैयारी की तुलना दोस्तों से न करें- हर किसी का पढ़ने का तरीका अलग होता है और यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी तैयारी और अपने पढ़ने के तकनीक पर ध्यान केंद्रित करें बजाय इसके कि आप अपने मित्र से तुलना करें। 
  • परीक्षा से पहले घबराए नहीं- अधिक सोचने और तनाव लेने से बचें और यह परीक्षा के लिए आपकी तैयारी को प्रभावित कर सकता है।
परीक्षा में सफल होने का मूल मंत्र जाने
  • यूपीएसआई परीक्षा में जनरल नॉलेज टॉपिक से कई सवाल पूछे जाते हैं आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर कर जनरल नॉलेज के टॉपिक की तैयारी की जाती है- CLICK HERE
  • परीक्षा केंद्रों पर दिए गए समय से पहले पहुंचे। 
  • परीक्षा शुरू करने से पहले प्रश्न पत्र पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को केयरफुली पढ़ें और पहले उन प्रश्नों के उत्तर दें जिसमें आपको कम दुविधा है। 
  • परीक्षा में कम समय में आपको बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं और इसकी सही तैयारी के लिए आपको मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करनी चाहिए जिससे आप परीक्षा के दिन प्रश्न को आसानी से सुलझा सकें। दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप यूपीएसआई परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का फ्री में अभ्यास कर सकते हैं- UP SI FREE Mock Test- Attempt Here
UP Police SI जाने आख़िर क्यों हुए सैकड़ों उम्मीदवारों के आवेदन रद्द यूपी पुलिस एसआई अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स 2021
UP SI Examination कैसे तैयार की जाती है फाइनल मेरिट लिस्ट UP Home Guard Salary
 

फ्री में होगी UP(SI) एग्जाम की तैयारी

प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की और बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं।

 सफलता द्वारा इस वक्त NDA & NA, यूपी लेखपाल, SSC GD, यूपी SI समेत कई परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्स चलाया जा रहा है। इन कोर्सेस से आप सफलता एप के जरिए भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक टेस्ट, करेंट अफेयर्स और ई-बुक्स जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।  तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड कीजिए  सफलता ऐप और अपनी तैयारी को दीजिए सफलता की एक नई उड़ान।