Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
पूछे जाते हैं इस प्रकार के प्रश्न
Q1. 'अवगाहन' शब्द का समानार्थी शब्द दिए गए विकल्पों में से कौन सा है?
(a) स्वागत करना
(b) आसान
(c) जाना
(d) छानबीन
उत्तर - छानबीन
Q2. दिए गए विकल्पों में से स्त्रीलिंग शब्द कौन सा है?
(a) काया
(b) चूल्हा
(c) पुदीना
(d) भ्रमर
उत्तर - काया
Q3. दिए विकल्पों में से 'स्वागत' का विच्छेद किया है?
(a) सु+आगत
(b) स्व+आगत
(c) स्व+अगत
(d) स्वा+गत
उत्तर - सु + आगत
Q4. दिए गए विकल्पों में से 'संक्षिप्त' का अर्थ कौन सा है?
(a) व्याख्या
(b) मुख्तसर
(c) विराम
(d) मुख्य
उत्तर - मुख्तसर
Q5. दिए गए विकल्पों में से 'उर्ध्व' शब्द के सही विलोम का चयन कीजिए -
(a) अधः
(b) अन्त
(c) पुष्ट
(d) क्षणिक
उत्तर अधः
Q6. किस वर्ष में लॉर्ड विलियम बेनटिंक ने 'अंग्रेजी शिक्षा एक्ट' को लागु करवाया था?
(a) 1839
(b) 1835
(c) 1841
(d) 1855
उत्तर - 1835
Q7. संत कवि ने किसके जीवन पर रचना की है?
(a) राम
(b) कृष्ण
(c) तुलसी
(d) शिव
उत्तर - राम
Q8. 'भारत में सबसे चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र तथा सबसे लंबी नदी गंगा है।' वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'सबसे' किया है?
(a) क्रिया विशेषण
(b) विशेषण
(c) विशेष्य
(d) प्रविशेषण
उत्तर - प्रविशेषण
Q9. 30 नवंबर 2017 को, निति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) के उपाध्यक्ष कौन थे?
(a) राजीव कुमार
(b) अनिल कुमार सिन्हा
(c) अरविंद पनगढ़िया
(d) विनोद राय
उत्तर - राजीव कुमार
Q10. किसके तत्वावधान में दिल्ली के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करते है?
(a) राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
(c) दिल्ली के उपराज्यपाल
(d) लोकसभा अध्यक्ष
उत्तर - दिल्ली के उपराज्यपाल
यूपीएसआई परीक्षा में कुल 160 प्रश्न पूछे जाते हैं पर इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए छात्र को 120 मिनट का समय दिया जाता है। यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है ऐसे में जरूरी हो जाता है कि छात्र परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ जाए और इसकी सही से तैयारी करने के लिए आप हमारे यूपी एसआई मॉक टेस्ट की सहायता ले सकते हैं। UP SI FREE Mock Test- Attempt Here
फ्री में होगी UP(SI) एग्जाम की तैयारी
प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की और बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त NDA & NA, यूपी लेखपाल, SSC GD, यूपी SI समेत कई परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्स चलाया जा रहा है।