UP SI Examination 2021: अगर होना चाहते हैं परीक्षा में पास तो जान लीजिए परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स एंड ट्रिक्स

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sun, 31 Oct 2021 03:42 PM IST

Source: Amar Ujala

उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से 15 जून तक चली थी लेकिन अभी तक इन परीक्षाओं के लिए आधिकारिक परीक्षा तिथि का ऐलान नहीं किया गया है पर उम्मीद यही लगाई जा रही है कि परीक्षा तिथि जल्द ही बोर्ड द्वारा घोषित की जा सकती है। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको परीक्षा में सफल होने के लिए एक अच्छी रणनीति की जरूरत होगी। इस लेख में हम आपको परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाली है जिससे आप परीक्षा की आसानी से अच्छी तैयारी कर सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो इसकी पक्की एवं बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के FREE UP Police SI Course  की सहायता ले सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

यूपी एसआई परीक्षा टिप्स एंड ट्रिक्स

  • निरंतर रूप से मॉक टेस्ट का प्रयास करें मॉक टेस्ट का प्रयास करने से आपको आपकी प्रोग्रेस के बारे में पता चलेगा कि आपने कितना परीक्षा के लिए तैयारी कर लिया है। मॉक टेस्ट सॉल्व करने से छात्र को परीक्षा के दिन क्वेश्चन पेपर को भी समझने में मदद मिलती है। मॉक टेस्ट के दौरान आप जो गलतियां कर रहे हैं उस गलतियों पर ध्यान दें और गलतियों को सुधारें।
  • पढ़ाई करते समय नोट्स बनाने की कोशिश करें जिससे आपको रिवीजन के वक्त मदद मिल सके और आपका समय बचे।
  • जिन प्रश्नों को करने में आपका ज्यादा वक्त लग रहा है उन प्रश्नों को अंत में करें इससे आपका टाइम बचेगा। 
  • जिन प्रश्नों को आसानी से सुलझा सकते हैं उन प्रश्नों को पहले करें।
  • परीक्षा में जनरल नॉलेज का भी सेक्शन होता है इसकी तैयारी के लिए रोजाना न्यूज़पेपर पड़े।
  • परीक्षा के दिन खुद को शांत और तनावमुक्त रखें।
UP SI FREE Mock Test- Attempt Here

यूपी एसआई परीक्षा में 4 विषय सवाल पूछे जाते हैं। सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, कानून संविधान, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण और रीजनिंग से जुडे प्रश्न आते है। हर एक विषय से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं और 40 प्रश्न 100 अंको के होते हैं यानी कि यह परीक्षा 400 अंको की होती है। प्रत्येक सही उत्तर देने पर अभ्यर्थी को 2.5 अंक दिए जाते हैं। अभ्यर्थी को 2 घंटे के अंदर 160 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। 
 
UP Police SI जाने आख़िर क्यों हुए सैकड़ों उम्मीदवारों के आवेदन रद्द यूपी पुलिस एसआई अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स 2021
UP SI Examination कैसे तैयार की जाती है फाइनल मेरिट लिस्ट UP Home Guard Salary


फ्री में होगी UP(SI) एग्जाम की तैयारी

प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की और बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं।  सफलता द्वारा इस वक्त NDA & NA, यूपी लेखपाल, SSC GD, यूपी SI समेत कई परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्स चलाया जा रहा है।
इन कोर्सेस से आप सफलता एप के जरिए भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक टेस्ट, करेंट अफेयर्स और ई-बुक्स जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।  तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड कीजिए  सफलता ऐप और अपनी तैयारी को दीजिए सफलता की एक नई उड़ान।