यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
प्रश्न1 माता पिता लोहे के चने चबा कर बच्चों को पढ़ाते हैं रेखांकित मुहावरे का अर्थ स्पष्ट कीजिए
(A) बहुत कठिनाई झेलना
(B) स्पष्ट बात करना
(C) बहुत ही विश्वास रखना
(D) बहुत ही आशा रखना
प्रश्न2 प्रतिक्रिया का पर्यायवाची बताइए
(A) प्रतिकार
(B) हादसा
(C) वारदात
(D) वाक्या
प्रश्न3 निम्नलिखित में से कौन सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है
(A) पहाड़
(B) आम
(C) यमुना
(D) गाय
प्रश्न4 कागजी घोड़े दौड़ाना मुहावरे का सही अर्थ क्या है
(A) काम ना करके केवल कागजी कार्रवाई करना
(B) काम करना और कागजी कार्रवाई भी करना
(C) काम करना और कागजी कार्रवाई ना करना
(D) केवल काम करना
प्रश्न5 किस रस को रसराज कहा जाता है
(A) वीर रस
(B) भक्ति रस
(C) शृंगार रस
(D) करुण रस
UP SI FREE MOCK TEST SERIES
प्रश्न6 2005 में ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ
(A) रघुवीर चौधरी
(B) प्रतिभा राय
(C) कुंवर नारायण
(D) अमिताभ घोष
प्रश्न7 प्रेमचंद का अधूरा उपन्यास है
(A) गोदान
(B) मंगलसूत्र
(C) गवन निर्मल ला
(D) निर्मला
प्रश्न8 निम्नलिखित चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो कर्म वाच्य का सही उदाहरण है
(A) लड़का क्रिकेट खेल रहा है
(B) मैं प्रतिदिन नहाती हूं
(C) मोहन द्वारा कंप्यूटर पर काम किया जाता है
(D) चमगादड़ रात में नहीं सोते हैं
प्रश्न9 राम किताब पढ़ता है मैं कौन सा वाक्य है
(A) कर्तृवाच्य
(B) भाव वाच्य
(C) अपूर्ण कर्तृवाच्य
(D) पूर्ण कर्म वाच्य
प्रश्न10 रानी केतकी की कहानी के लेखक थे
(A) प्रेमचंद
(B) इंशा अल्लाह खान
(C) शिव प्रसाद सिंह
(D) देवकीनंदन खत्री
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।