सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले छात्र जो सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है उन्हे बता दु कि उनके लिए एक सुनहरा मौका है जी हां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अपने नोटिफिकेशन के माध्यम से इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 की तारीख और शेड्यूल की घोषणा की हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जो छात्र यूपीपीएससी के लिए आवेदन कर चुके है उन्हे परीक्षा से संबंधित ये बाते बताते चालू कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होना हैं। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली का आयोजन सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक होगा।
Source: Safalta
जबकि दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा। आयोग द्वारा परीक्षा के प्रवेश पत्र को जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
इतनी पदों पर होनी है परीक्षा। छात्रों को ध्यान देना चाहिए की अगर आप इस नौकरी के लिए मेहनत कर रहे है तो आपको ये बता जरूर जानना चाहीये कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का आयोजन प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नगर विकास विभाग और अन्य विभागों में रिक्त पड़ी कुल 281 पदों के लिए किया जा रहा है। छात्र अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं
चयन प्रक्रिया
यू तो सरकारी नौकरी के लिए हरेक छात्र सोचते है और इसे पाने की कोसिस भी करते है परंतु मंजिल उन्ही छात्रों को मिलती है जो इसके लिए समर्पित होते हैं। ऐसे छात्र जो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के लिए आवेदन कर चुके है उन्हे परीक्षा कि जानकारी होना आवश्यक है छात्रों को बता दे की उनकी चयन प्रक्रिया इस प्रकार से होगी। इंजीनियरिंग सेवा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें साक्षात्कार में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके बाद आयोग द्वारा अंतिम चयन की सूची जारी की जाएगी।
IARI Technician Recruitment 2021 | Indian Coast Guard Recruitment 2021 |
Odisha Police Recruitment 2021 | MPPSC Recruitment 2021 |
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार साक्षात्कार की प्रक्रिया के समय सभी मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाएगा। उम्मीदवारों के पास शिक्षण संस्थान (जहां से शिक्षा प्राप्त की है) वहां के विभागाध्यक्ष या किसी गैजेटेड ऑफिसर द्वारा दो पासपोर्ट साइज की फोटो अटेस्ट करा कर लानी होगी। वहीं दो पासपोर्ट साइज फोटो बिना अटेस्ट कराए भी लानी होगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र इसके आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे करें एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।