UPSC NDA NA Exam 2021: क्या रही पिछले 5 सालों की कट ऑफ और एनडीए परीक्षा की कट ऑफ किन चीजों पर करती है निर्भर , जानिए यहां

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 06 Oct 2021 05:30 PM IST

Source: The Indian Express

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा एक उच्च दर्जे की परीक्षाओं में से एक है, जिसके लिए अभ्यार्थी जी जान से मेहनत करते है , और हर कोई इस परीक्षा में सफल होना चाहता है । इस परीक्षा के लिए पहले तक पुरुष ही आवेदन कर सकते थे , लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी) ने महिलाओं के लिए भी इस परीक्षा के द्वार खोल दिए है।
महिलाओं के लिए आवेदन करने के प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो गई थी और ये प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2021 तक रहेगी जबकि पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त की जा चुकी है , आवेदन की प्रक्रिया 9 से 29 जून तक चली थी । जिन महिला उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया वो समय समाप्ति से पहले , जल्द ही आवेदन करें । आप आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त करलें। अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं, तो  पक्की एवं बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता द्वारा चलाए जा रहे Join Our NDA & NA (2): SHAKTI BATCH 2021 की सहायता ले सकते हैं।  

 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

 

एनडीए परीक्षा की पिछले 5 सालों का कट ऑफ

नीचे दिए गए तालिका में पिछले 5 सालों के एनडीए परीक्षा के  कट ऑफ मार्क्स बताए गए है -
 
 परीक्षा   वर्ग  लिखित परीक्षा के लिए कट ऑफ ( 900 मार्क्स)  लिखित परीक्षा + ेएसएसबी इंटरव्यू के लिए कट ऑफ  (900 + 900 = 1800  मार्क्स)
एनडीए & एनए (1) 2020  355  723
एनडीए & एनए (11) 2019  346  709
एनडीए & एनए (1) 2019  342  704
एनडीए & एनए (11) 2018  325  688
एनडीए & एनए (1) 2018  338  705
एनडीए & एनए (11) 2017  258  624
एनडीए & एनए (1) 2017  342  708
एनडीए & एनए (11) 2016  229  602
 एनडीए & एनए (1) 2016  288  656
 
UGC NET जानें क्या है पात्रता मानदंड SSC GD/MTS Current Affairs 2021
UPDELED च्वॉइस फिलिंग और काउंसलिंग कैसे करें RRB Group D रेलवे देगा निशुल्क यात्रा पास
 

किस आधार पर एनडीए की कट ऑफ करती है निर्भर 
 

परीक्षा की कट ऑफ बहुत सी चीजों पर निर्भर करती है , जैसे भर्ती के लिए कितने पद हैं , परीक्षा में कितने उम्मीदवार हिस्सा लेंगे , और सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा की कठिनाई कितनी है। इन सब  के आधार पर हर प्रतियोगी परीक्षा की कट ऑफ निकलती है और वहीं दूसरी ओर इस साल महिला उम्मीदवार भी हिस्सा लेगीं तो, महिला उम्मीदवारों की कट ऑफ भी इसी पर निर्भर करेगी,  कि महिला उम्मीदवार के लिए कितने सीटें तय की गई है या कितनी महिलाएं इन पदों पर आवेदन करेंगी। चाहे पुरुष हो या महिला दोनों के लिए ही परीक्षा का स्तर कठिन होगा ।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here


अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी
अगर आप  NDA ,NA ,SSC GD, UP Police , जैसी किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते है तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।