Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
आवेदन करने की अंतिम तारीख -
UPSC NDA, NA परीक्षा 2021 में शामिल होने वाली इच्छुक महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन लिंक 8 अक्टूबर 2021 को शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।एनडीए शारीरिक मानक पात्रता मानदंड 2021:
एनडीए परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक मानकों के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए कौन-कौन सी शारीरिक योग्यताएं होनी चाहिए, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। महिलाओं की भर्ती के संबंध में जानकारी बाद में दी जाएगी। हालांकि यह उम्मीद लगाई जा रही है कि अन्य सैन्य परीक्षाओं के आधार पर ही UPSC NDA/NA परीक्षा में भी शारीरिक योग्यताएं मांगी जा सकती हैं।UPSC NDA/NA परीक्षा 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:
- सर्वप्रथम UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
- होम सेक्शन पर, ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II), 2021 - केवल महिला उम्मीदवारों के लिए’ पर क्लिक करें।
- पार्ट I और पार्ट II का रजिस्ट्रेशन पूरा करें
- सभी विवरणों को ध्यान से देखें
- सबमिट पर क्लिक करें
आवेदन शुल्क:
महिला उम्मीदवारों को UPSC NDA/NA परीक्षा 2021 के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं चुकाना होगा।
NDA & NA (II) 2021 की परीक्षा कब होगी-
UPSC साल में 2 बार इस परीक्षा का आयोजन करती है। पहले यह परीक्षा 5 सितंबर को आयोजित होनी थी, लेकिन अब इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब 14 नवंबर, 2021 को ये परीक्षा आयोजित की जाएगी।एनडीए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम-
एनडीए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझने से परीक्षा में सफलता के द्वार खुलते हैं। एनडीए की लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 गणित का है जिसमें 300 अंकों के 120 प्रश्न हैं। पेपर 2 जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) है, जिसमें 600 अंकों के 150 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक पेपर 2 1/2 घंटे के लिए होता है। चयन के लिए, उम्मीदवारों को 1800 अंकों में से आंका जाता है, जहां 900 अंक लिखित परीक्षा और 900 अंक एसएसबी को दिए जाते हैं।NDA & NA (II) 2021 परीक्षा की तैयारी कैसे करें-
NDA & NA (II) 2021 परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप- Download Now से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।सार
UPSC ने NDA और NA (II) 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें, UPSC NDA, NA परीक्षा 2021 का पंजीकरण केवल महिला उम्मीदवारों के लिए ही आयोजित किया जा रहा है। आवेदन लिंक 8 अक्टूबर 2021 को शाम 6 बजे तक ही खुला रहेगा।