UPSSSC ANM Syllabus 2022: यूपी एएनएम परीक्षा के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न देखे यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sun, 24 Apr 2022 10:44 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन ने उत्तर प्रदेश में 9212 एएनएम पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। उत्तर प्रदेश में छात्रों को सरकारी अस्पतालों में एएनएम पद पर नियुक्त होने के लिए लिखित परीक्षा देनी होती है। जिसका आयोजन यूपीएसएसएससी द्वारा करवाया जाता है।
इस साल एएनएम के 9212 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 12 मई 2022 को पूरे उत्तर प्रदेश में करवाया जाएगा। यूपी में एएनएम परीक्षा हो या कोई भी प्रतियोगी परीक्षा छात्रों को तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानना जरूरी है, क्योंकि बिना सिलेबस जाने आप किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी नहीं कर सकते। उत्तर प्रदेश में एएनएम को (स्वास्थ्य कार्यकर्ता) भी कहते हैं तो चलिए फिर देर न करते हुए जानते हैं उत्तर प्रदेश एएनएम स्वास्थ्य कर्ता परीक्षा के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न विस्तार से। अगर आप उत्तर प्रदेश में होने वाली स्टाफ नर्स परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारे एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा बनाए गए UP NHM Staff Nurse free Practice Test को ज्वाइन कर सकते हैं। 
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  
Attempt Free Mock Tests- Click Here
 

यूपीएसएसएससी एएनएम परीक्षा पैटर्न 2022 (UPSSSC ANM Exam Pattern)

  • उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ता लिखित परीक्षा में छात्रों से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इन सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आयोग द्वारा छात्रों को 120 मिनट का समय मिलता है।
  • सभी प्रश्न 1 अंक के होते हैं, यानी कि परीक्षा को 100 अंकों की होती है।
  • परीक्षा में मल्टीपल चॉइस टाइप के क्वेश्चन छात्रों से पूछे जाते हैं।
  • स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होती है छात्रों को प्रत्येक 4 प्रश्न के गलत उत्तर देने पर एक अंक काटा जाएगा।
  • यह परीक्षा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए है इसीलिए इस परीक्षा में स्वास्थ्य से जुड़े सवाल परीक्षा में पूछे जाएंगे।

यूपीएसएसएससी एएनएम परीक्षा पैटर्न 

विषय 

प्रश्नों की संख्या 

प्रश्नों की कुल संख्या 

अवधि

सब्जेक्ट ओरिएंटेड

100

100

2 घंटे (120 मिनट)

 

यूपीएसएसएससी एएनएम परीक्षा सिलेबस 

सिलेबस (परीक्षा में इन टॉपिक से पूछे जाएंगे प्रश्न)
  • एससी, पीएचसी, सीएमसी और जिला अस्पताल का संगठन।
  • स्वास्थ्य के निर्धारक।
  • काउंसलर की भूमिका और सह के रूप में एएनएम/महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भूमिका
  • भारत में समुदायों की स्वास्थ्य समस्याओं का अवलोकन।
  • खाद्य पदार्थों का वर्गीकरण और उनके पोषक मूल्य।
  • एएनएम के लिए आचार संहिता
  • विभिन्न आयु वर्ग के लिए संतुलित आहार।
  • स्वास्थ्य और बीमारी में पोषण का महत्व
  • विटामिन और खनिज की कमी: महिलाओं में पोषण संबंधी रक्ताल्पता।
  • गर्भावस्था की असामान्यताएं।
  • एएनएम\एफएचडब्ल्यू की भूमिका और जिम्मेदारियां।
  • शरीर की स्वच्छता।
  • संचारी रोगों का नियंत्रण और रोकथाम, सामान्य उपाय।
  • स्वास्थ्य एजेंसियां: अंतर्राष्ट्रीय: WHO, UNICEF, UNFPA, UNDPA, विश्व बैंक, FAO, DANIDA, यूरोपीय आयोग। रेड क्रॉस, अमेरिकी सहायता, यूनेस्को। कोलंबो प्लान, आईएलओ, केयर, आदि राष्ट्रीय: इंडियन रेड क्रॉस, इंडियन काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर, फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, आदि।
  • मानव शरीर की संरचना और शरीर प्रणाली और उनके कार्य।
  • मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा।
  • पांच पोषाहार के तहत पूरक भोजन में एएनएम/एफएचडब्ल्यू/आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका।
  • समुदाय में बीमारों की देखभाल: इतिहास लेना, शारीरिक परीक्षण: महत्वपूर्ण लक्षण।
  • संचारी रोग: निम्नलिखित के संकेत, लक्षण, देखभाल और रोकथाम: डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियोमाइलाइटिस, खसरा और तपेदिक, चिकन पॉक्स, कण्ठमाला, रूबेला, आंत्र ज्वर, हेपेटाइटिस, रेबीज, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, काला-अजार, ट्रेकोमा, नेत्रश्लेष्मलाशोथ, खुजली, एसटीडी और एचआईवी / एड्स, एन्सेफलाइटिस, लेप्टोस्पायरोसिस, तीव्र श्वसन संक्रमण, अतिसार संबंधी रोग, कृमि संक्रमण, कुष्ठ रोग।
  • दवाओं के रूपों का वर्गीकरण।
  • दुर्घटनाएं: कारण, सावधानियां और बचाव।
  • अनन्य स्तनपान।
  • भ्रूण और प्लेसेंटा।
  • किशोरों के लिए यौन शिक्षा
  • सामान्य गर्भावस्था: गर्भावस्था के लक्षण और लक्षण
  • स्कूल स्वास्थ्य: उद्देश्य, समस्याएं और कार्यक्रम, स्कूल का वातावरण।
  • किशोर लड़कियां: गर्भावस्था और गर्भपात।
  • मासिक धर्म और मासिक धर्म स्वच्छता।
  • नवजात शिशु की देखभाल।

यूपीएसएसएससी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण आर्टिकल
 
UPSSSC Exam Calendar 2022 UPSSSC ITI Instructor Syllabus 2022
UPSSSC ITI Instructor Eligibility 2022 UPSSSC ITI Instructor Salary 2022
UPSSSC PET Syllabus 2022 UPSSSC Supply Inspector Eligibility 2022
UPSSSC PET Eligibility 2022 UP Lekhpal Syllabus 2022
UPPSC Staff Nurse Salary 2022 UP Lekhpal Practice Set 2022
 
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।