UPSSSC PET Practice Set Questions Part-17, यूपी पीईटी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 08 Aug 2022 06:00 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन 15 और 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की दूसरी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा पीईटी का आयोजन करने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 जुलाई 2022 को समाप्त हो चुकी है, तो वहीं आवेदन पत्र में करेक्शन करने के लिए करेक्शन विंडो भी 3 अगस्त को क्लोज की जा चुकी है।
प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए 2021 की तुलना में बहुत ही अधिक अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है, जिस वजह से इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा देखने को मिलेगी। ऐसे में परीक्षा की बेहतर ढंग से तैयारी करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गए प्रैक्टिस टेस्ट की भी मदद ले सकते हैं। पीईटी परीक्षा की कंप्लीट तैयारी करके परीक्षा में सफलता पाने के लिए आज ही हमारा UPSSS PET Complete Batch ज्वाइन करे- 
August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  फ्री UPSSSC e-Book Set 2022
 

1. ‘व्यवहार’ का सही सन्धि-विच्छेद है?

  • वि + अव + हार
  • व्यव + हार
  • व्य + वहार
  • व्य + व + हार

 

2. ‘त्रिशंकु होना’ का उपयुक्त अर्थ है?

  • चारों ओर ध्यान होना
  • किसी ओर का न रहना
  • तीन तरफ ध्यान देना
  • केवल ऊपर देखना

 

3. ‘भई गति साँप छछूंदर केरी’ लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है?

  • एक-दूसरे से बचना
  • दृढ़ संकल्प होना
  • अपने को खतरे में डालना
  • दुविधा में होना


4. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘पुत्री’ का पर्यायवाची नहीं है?

  • दुहिता
  • दौहित्र
  • तनया
  • सुता


5. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘निन्दा का पर्यायवाची है?

  • कुत्सा
  • बरखुरदार
  • स्तुति
  • अपस्मार
 PET General Hindi Free E-Book PET History Free E-Book
PET Reasoning Free E-Book PET Revision E Book

6. ‘जिसके पास घर न हो’ के लिए एक उपयुक्त शब्द है?

  • गृही
  • अनिकेत
  • अभिषेक
  • अकिंचन


7. इनमें से कौन-सा शब्द ‘गुस्से’ का समानार्थी नहीं है?

  • क्रोध
  • अमर्ष
  • अपकर्ष
  • रोष

 

8. ‘नाविक’ का सही सन्धि-विच्छेद है?

  • नौ + विक
  • ना + विक
  • नौ + इक
  • न + आविक
 

9. निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द छाँटिए ।

  • गणेश
  • गण
  • गणना
  • गणपति


10. निम्नलिखित वाक्यों में से संयुक्त वाक्य की पहचान कीजिए।

  • न तुम पढ़ाओगे, न वह पढ़ेगा।
  • सौरभ, दीनू को पत्र लिखता है।
  • मेरे इस परिश्रम का उद्देश्य है कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करूँ।
  • जब भी उस भिखारी को देखता हूँ, मेरा मन करुणा से भर जाता है।