UPSSSC PET Practice Set Questions Part-18, यूपी पीईटी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 09 Aug 2022 06:34 PM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन 15 और 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की दूसरी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा पीईटी का आयोजन करने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 जुलाई 2022 को समाप्त हो चुकी है, तो वहीं आवेदन पत्र में करेक्शन करने के लिए करेक्शन विंडो भी 3 अगस्त को क्लोज की जा चुकी है।
प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए 2021 की तुलना में बहुत ही अधिक अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है, जिस वजह से इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा देखने को मिलेगी। ऐसे में परीक्षा की बेहतर ढंग से तैयारी करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गए प्रैक्टिस टेस्ट की भी मदद ले सकते हैं। पीईटी परीक्षा की कंप्लीट तैयारी करके परीक्षा में सफलता पाने के लिए आज ही हमारा UPSSS PET Complete Batch ज्वाइन करे- 
August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  फ्री UPSSSC e-Book Set 2022
 

1. निम्न संधि-विच्छेद की संधि के लिए सही विकल्प चुनिए-

सु + उक्ति

  • सक्ति
  • सेक्ति
  • सैक्ति
  • सूक्ति

 

2. दिए विकल्पों में से “स्वागत” का विच्छेद क्या होगा?

  • सु + आगत
  • स्व + आगत
  • स्व + अगत
  • स्वा + गत

 

3. ‘चिरंतन’ शब्द का विलोम लिखिए-

  • चिन्ता करने वाला
  • चिन्ता नहीं करने वाला
  • नश्वर
  • चिता

 

4. निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का
चुनाव कीजिए:

  • सरवन
  • सर्वण
  • श्रवण
  • शवर्ण

 

5. ‘आँख फेरना’ मुहावरे का अर्थ है-

  • प्रेमपूर्ण दृष्टि डालना।
  • पहले जैसा प्रेम न रखना।
  • किसी वस्तु को ऊपर से नीचे तक देखना ।
  • किसी वस्तु पर उड़ती नजर डालना ।
 

6. ‘छठी का दूध याद आना’ का सही अर्थ क्या है?

  • बुरा हाल होना
  • बचपन की याद करना
  • पराजित होना
  • भूख लगना


7. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर के रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :

‘कन्या की …….. के आरोप में उन्हें आजीवन जेल हुई।’ “

  • बारी
  • पगड़ी
  • हत्या
  • दृष्टी

8. “निरंतर ………… करने से कामयाबी जरूर हासिल होती है।

  • हंगामा
  • प्रयास
  • चीत्कार
  • कार्य

 

9. रिक्त स्थान में सही विकल्प भरिए

वह जिधर …………….जीवन लहरा उठा, जिधर झुका
प्रेम बरस पड़ा।

  • गया
  • बहा
  • मुड़ा
  • रुका

 

10. मुझे बताओ तो तुम्हारा जन्म कब और कहाँ हुआ था? वाक्य का भेद बताइएः

  • सरल वाक्य
  • आश्रित वाक्य
  • संयुक्त वाक्य
  • मिश्र वाक्य