July Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
GK Capsule Free pdf - Download here |
UPSSSC PET Practice Set Questions in Hindi
1. कालक्रमानुसार सही क्रम क्या है ?1. शेरशाह सूरी
11. अकबर
III अलाउद्दीन खिलजी
IV. इल्तुतमिश
(A) IV, I, III, II
(B) IV, III, I, II
(C) I, II, III, IV
(D) III, IV, I, II
2. निम्न में से कौन से संत शिवाजी के समकालीन थे ?
(A) तुकाराम
(B) चैतन्य
(C) नामदेव
(D) शंकराचार्य
3. इनमें से किसे भारत के "ग्राण्ड ओल्ड मैन" के नाम से जाना जाता है ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) डब्ल्यू. सी. बैनर्जी
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी
4. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन
UPSSSC PET Practice Set Questions in Hindi |
5. सन् 1915-16 में किसके नेतृत्व में दो होम रूल लीग शुरू हुई ?
(A) एनी बेसेन्ट और लोकमान्य तिलक
(B) तिलक और लाला लाजपत राय
(C) तिलक और बिपिनचन्द्र पाल
(D) तिलक और अरबिन्द घोष
6. चरकसंहिता संबंधित है?
(A) राजनीति
(B) चिकित्सा
(C) वास्तुकला
(D) गणित
7. जब सुभाषचन्द्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो इस पद का प्रस्ताव किसे दिया गया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) पट्टाभि सीतारमैया
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) जे. बी. कृपलानी
8. सलालपन बिजली परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) झेलम
(B) रावी
(C) चिनाब
(D) व्यास
9. वसंत विषुव होता है -
(A) 21 मार्च को
(B) 18 जून को
(C) 23 सितम्बर को
(D) 22 दिसम्बर को
10. 'करो या मरो' का नारा किसने दिया ?
(A) सरदार पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) महात्मा गांधी
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण आर्टिकल