Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
Q1. समुंद्री पेड़ किस प्रकार के जंगलों में होता है
a) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
b) उष्णकटिबंधीय कांटे वाले जंगल और झाड़ियां
c) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
d) मौग्रोव नम
उत्तर. मौग्रोव नम
Q2. यदि व्यक्ति अपने शरीर में वसा के जमाव को कम करना चाहता है तो उसे
a) कड़ी मेहनत से बचना चाहिए
b) दूध के सेवन को सीमित करना चाहिए
c) सभी वस्तुओं के लिए तेलिया वेज परीक्षण करना चाहिए
d) विटामिन और खनिजों से भरपूर भोजन लेना चाहिए
उत्तर. विटामिन और खनिजों से भरपूर भोजन लेना चाहिए
Q3. भोपाल गैस त्रासदी के समय निकलने वाली गैस का नाम क्या था
b) सोडियम आइसोसाइनेट
c) पोटैशियम आइसोसाइनेट
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. मिथाइल आइसोसाइनेट
Q4. कौन सी मिट्टी नदी का पानी जमा करती है
a) रेतीली मिट्टी
b) लेटराइट मिट्टी
c) बलुई मिट्टी
d) जलोढ़ मिट्टी
उत्तर. जलोढ़ मिट्टी
क्या जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगी टीईटी परीक्षा, जानिए यहां अपडेट
Q5. उष्णकटिबंधीय सदाबहार जंगलों को क्या प्रतिबंधित करता है?
a) तापमान
b) वर्षा
c) वायुदाब
d) वायु प्रबाव
उत्तर. वर्षा
Q6. घास भूमि क्षेत्र के पारितंत्र की खाद श्रंखला में सबसे उच्च स्तर के उपभोक्ता होते हैं-
a) शाकाहारी
b) मांसाहारी
c) मांसाहारी जीवाणु
d) मांसाहारी या शाकाहारी
उत्तर. मांसाहारी
यह भी पढ़ें
UPTET Exam 2021 कर लीजिए इस तरह के प्रश्नों की तैयारी
Q7. किसी खाद श्रंखला में शाकाहारी होते हैं-
a) प्राथमिक उत्पादक
b) प्राथमिक उपभोक्ता
c) द्वितीयक उपभोक्ता
d) अपघटन कर्ता
उत्तर. प्राथमिक उपभोक्ता
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।