UPTET EXAM PRACTICE SET: यूपीटीईटी की तैयारी के लिए प्रैक्टिस सेट, देखें यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 12 Jan 2022 02:18 PM IST

Source: Safalta.com

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)  जनवरी को पूरे प्रदेश में आयोजित करवाई जाएगी, इस परीक्षा में 21 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। यूपीटीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा है। यूपीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हमने नीचे कुछ इस तरह के प्रश्न आपके साथ साझा करें हैं जो आपकी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो सफलता डॉट कॉम के द्वारा चलाए जा रहे FREE UPTET Course की भी मदद ले सकते हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

UPTET EXAM PRACTICE SET

1 : साहित्यिक अपभ्रंश को पुरानी हिन्दी नाम किसने दिया?

  • रामचन्द्र शुक्ल
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी
  • राहुल सांकृत्यायन
  • महावीर प्रसाद द्विवेदी

उत्तर : 1

2 : किस शब्द में नञ् तत्पुरुष समास है ?

  • अनभिज्ञ
  • अनुकूल
  • गंगाजल
  • धर्माधर्म

उत्तर : 1

3 : यण सन्धि का उदाहरण है

  • मतैक्य
  • अत्युत्तम
  • शयन
  • तन्मय

उत्तर : 2
 

4 : निराला कृत ‘राम की शक्ति पूजा’ का आधार ग्रन्थ कौन है?

  • कम्बन रामायण
  • रामचरितमानस
  • कृत्तिवास रामायण
  • रामचन्द्रिका

उत्तर : 3

5 : अष्टछाप के कवियों में प्रथम नियुक्त कीर्तनकार कवि कौन थे?

  • नन्ददास
  • कृष्णादास
  • सूरदास
  • कुम्भनदास

उत्तर : 3

UPTET EXAM MOCK TEST- CLICK HERE

6 : चौपाई छन्द पर आधारित ‘रमैनी’ के रचनाकार हैं

  • बिहारी
  • रहीम
  • भूषण
  • कबीर

उत्तर : 4

7 : ‘कपोत’ शब्द का पर्यायवाची बताइए

  • परभृत
  • पिक
  • पारावत
  • चंचरीक

उत्तर : 3

परीक्षा से पहले इन प्रश्नों पर जरूर डाले नजर, मिलेगी मदद

8 : ‘द्विवेदी युग’ का नामकरण किसके नाम से हुआ?

  • हजारी प्रसाद द्विवेदी
  • महावीर प्रसाद द्विवेदी
  • शान्ति प्रिय द्विवेदी
  • राम अवध द्विवेदी

उत्तर : 2

9 : ‘अधिकार सुख कितना मादक और सारहीन है।’ उक्त कथन जयशंकर प्रसाद के किस नाटक से लिया गया है?

  • चन्द्रगुप्त
  • अजातशत्रु
  • स्कन्दगुप्त
  • ध्रुवस्वामिनी

उत्तर : 3
 

10 : ‘तुम मांसहीन, तुम रक्तहीन’ से क्या भाव व्यक्त होता है?

  • जड़ता
  • पारमहंस्य स्थिति
  • दुर्बलता
  • विचारहीनता

उत्तर : 2

अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी
अगर आप भी यूपी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली टीईटी की घर बैठे बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो  आप सभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।