UPTET EXAM PRACTICE SET- उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने बुधवार (12 जनवरी 2022) को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। (यूपीटीईटी) 23 जनवरी 2022 को पूरे प्रदेश में आयोजित करवाई जाएगी, इस परीक्षा में 21 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। यूपीटीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा है। यूपीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हमने नीचे कुछ इस तरह के प्रश्न आपके साथ साझा करें हैं जो आपकी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो सफलता डॉट कॉम के द्वारा चलाए जा रहे UPTET Revision Batch की भी मदद ले सकते हैं।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
1 : ‘पैर’ शब्द का समानार्थी नहीं है?
- चरण
- नव
- पग
- पद
उत्तर : 2
2 : कविता के अनुसार विविधताओं के बीच भी हम एक हैं, क्योंकि सबसे पहले हम
- स्वतन्त्र हैं
- भारतीय हैं
- स्वाभिमानी हैं
- वीर बहादुर हैं
उत्तर : 2
UPTET EXAM MOCK TEST- CLICK HERE
3 : ‘अण्डमान से कश्मीर’ भारत में है
- दूरस्थ राज्य
- क्रान्तिकारी राज्य
- निकटस्थ राज्य
- बलिदानी राज्य
उत्तर : 1
4 : हम भारतीय जिधर भी अपने कदम बढ़ाते हैं वहाँ
- शुभ कार्य होते हैं
- शान्ति हो जाती है
- क्रान्ति हो जाती है
- देश स्वतन्त्र हो जाते हैं
उत्तर : 1
5 : भाषा- कौशल के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
- भाषा-कौशल एक क्रम में ही अर्जित किए जाते हैं
- भाषा-कौशल एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं
- भाषा-कौशल एक-दूसरे से सम्बन्धित हैं
- भाषा-कौशल एक क्रम में अर्जित नहीं किए जाते
उत्तर : 4
परीक्षा से पहले इन प्रश्नों पर जरूर डाले नजर, मिलेगी मदद
6: प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने-सिखाने का अर्थ है
- आलंकारिक भाषा का प्रयोग
- वर्णमाला सीखना
- भाषा का प्रभावी प्रयोग
- साहित्य की रचना
उत्तर : 3
7: ‘बच्चे सामाजिक अन्तःक्रिया से भाषा सीखते हैं।’ यह विचार किसका है?
- पैवलॉव
- वाइगोत्स्की
- जीन पियाजे
- स्किनर
उत्तर : 2
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट, देखें यहां
8 : प्राथमिक स्तर के बच्चों में भाषा-विकास की दृष्टि से सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है
- पत्रिका
- पाठ्य-पुस्तक
- समाचार पत्र
- बाल साहित्य
उत्तर : 4
9 : बच्चों के भाषा प्रयोग में होने वाली ‘त्रुटियों के सम्बन्ध में कौन-सा कथन उचित नहीं है?
- त्रुटियों का अर्थ नहीं है- शिक्षक में कमी
- त्रुटियाँ सीखने की प्रक्रिया का एक पड़ाव हैं
- त्रुटियों का अर्थ है-भाषा-अज्ञानता
- त्रुटियाँ बच्चों की मदद का मार्ग तय करती हैं
उत्तर : 3
10 : निम्न में से कौन-सा प्रश्न बच्चों के भाषा-आकलन की दृष्टि से सर्वाधिक उपयोगी है?
- ‘ईदगाह’ कहानी की मुख्य घटनाएँ बताइए
- ‘ईदगाह’ कहानी की मुख्य पात्र का नाम बताइए
- ‘ईदगाह’ कहानी को अपनी भाषा में सुनाइए
- ‘ईदगाह’ कहानी में हामिद ने क्या खरीदा ?
उत्तर : 3