UPBEB द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में आयोजित करवाई गई थी। यूपीटीईटी परीक्षा में तकरीर 18 लाख छात्र पूरे उत्तर प्रदेश से शामिल हुए थे। यूपीटीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षा है, जो छात्र यूपीटीईटी परीक्षा को पास करते है उनको उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जिसके आधार पर छात्र उत्तर प्रदेश में होने वाली शिक्षक भर्तियों में आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी इस बार यूपी टीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि यूपी टीईटी परीक्षा के परिणाम कब जारी किए जाएंगे और साथियों की परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या रहेगा। तो चलिए जानते हैं कब होगी यूपी टीईटी परीक्षा के परिणामों की घोषणा और साथ ही क्या रहेगा न्यूनतम योग्यता अंक। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल नॉलेज फ्री इबुक को डाउनलोड कर सकते हैं Download Now.
UP History PDF EBook | Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book |
कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का परिणाम?
दिसंबर माह में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड में यूपीटीईटी परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी उसी के साथ आयोग ने परीक्षा के परिणाम जारी करने की तिथि भी अभ्यर्थियों के साथ साझा करी थी। ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा के परिणाम 25 फरवरी को आयोग द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।यूपीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए क्या रहेगा न्यूनतम योग्यता अंक?
न्यूनतम योग्यता अंक वह अंक होते हैं जो छात्र को परीक्षा को पास करने के लिए प्राप्त करने होते हैंश्रेणी | क्वालीफाइंग परसेंटेज | मिनिमम टोटल मार्क्स |
---|---|---|
General/ EWS | 60% | 90 |
Other Backward Classes (OBC) | 55% | 82.5 |
Scheduled Caste (SC) | 55% | 82.5 |
Scheduled Tribe (ST) | 55% | 82.5 |
यूपीटीईटी परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 एनालिसिस देखे यहां
यूपीटीईटी परिणाम 2022 जांच कैसे करें?
चरण 1 –उम्मीदवार सबसे पहले उत्तर प्रदेश DELED की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.स्टेप 2 - इसके बाद उम्मीदवार शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) टैब पर क्लिक करें.
चरण 3 – यूपीटीईटी परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
चरण 4 - अब अपनी पंजीकरण आईडी और वन टाइम पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
चरण 5 - दिए गए कैप्चा कोड का मिलान करें.
चरण 5 - 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें.
चरण 6 – लॉग इन बटन पर क्लिक करने के बाद UPTET परिणाम 2022 आपके सिस्टम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
चरण 7 - अब आप अपना रिजल्ट चेक करें एवं चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ के लिए लेकर अपने पास रख सकते हैं।
टीचर पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री ई बुक डाउनलोड करें
CTET Paper 1 Class 1 to 5 Guide and Practice Book- Download NowCTET Practice Guide Book Paper 2 Free PDF- Download Now
CTET Child Development and Pedagogy- Download Now
UPTET Child Development and Pedagogy Free E Book- Download Now
UPTET Free Hindi E Book- Download Now