UP Police SI Recruitment 2022: जुलाई महीने में होगी उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर भर्ती, जाने लेटेस्ट अपडेट

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 30 Apr 2022 10:32 PM IST

Source: Safalta

यूपी पुलिस और प्रमोशन बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न पदों पर भर्तीयों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। साल 2021 में भी उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा करवाया गया था। वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कई पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी जिसमें से कुछ भर्तियां छात्रों के लिए बहुत ही खास होने वाली है जैसे कि कॉन्स्टेबल भर्ती और सब इंस्पेक्टर भर्ती। पिछले साल हुई सब इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट आए अभी केवल एक ही महीने का समय बीता था ऐसे में छात्रों के लिए ऐसे में छात्रों को एक बार फिर सब इंस्पेक्टर भर्ती में शामिल होने का मौका मिलने वाला है क्योंकि इस साल भी सब इंस्पेक्टर भर्ती उत्तर प्रदेश में करवाई जाएगी तो चलिए जानते हैं। कब तक होगी उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर भर्ती। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल नॉलेज फ्री इबुक को डाउनलोड कर सकते हैं Download Now.
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Quicker Tricky Reasoning (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book  
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book
 

कब होगी साल सब इंस्पेक्टर भर्ती

इस साल उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती की जानी है ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक इस साल उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के 66  और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 143 पदों को भरने के लिए भर्ती आयोजित करवाई जाएगी। इन भर्तियों के लिए आयोग ने पिछले महीने टेंडर जारी किया था और परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए एजेंसियों को टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 6 मई आयोग द्वारा दी गई है। नोटिफिकेशन जारी होने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया की माने तो सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जुलाई महीने की शुरुआत में आयोग द्वारा जारी किया जा सकता है। अगर आप भी स्थान होने वाली सब इंस्पेक्टर भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो आयोग की वेबसाइट पर आपको नजर बनाए रखनी चाहिए किसी भी जानकारी के लिए। 
 
दरोगा बनने के लिए देना होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देखे यहां डिटेल
 

कौन कर पाएगा आवेदन

उत्तर प्रदेश में होने वाली सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होने चाहिए इसके अलावा छात्र का देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। उत्तर प्रदेश में होने वाली सब इंस्पेक्टर भर्ती में उत्तर प्रदेश के बाहर के युवा भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सभी कैटेगरी के छात्रों को जो उत्तर प्रदेश के बाहर के होंगे उनको जनरल कैटेगरी में रखा जाएगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।
सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।