Uttrakhand Vidhansabha Recruitment 2021: उत्तराखंड विधानसभा ने निकाली इन पदों पर बंपर भर्तियां , जाने यहां शैक्षिक योग्यता और अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी

safalta experts Published by: Blog Safalta Updated Mon, 04 Oct 2021 05:30 PM IST

Source: NA

उत्तराखंड विधानसभा ने निकाली  इन पदों पर बंपर भर्तियां , एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी , रिपोर्टर , रिव्यू  ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटर , अकाउंटेंट समेत कई पदों पर भर्तियां जारी की है।  योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukvidhansabha.uk.gov.in पर जाकर  आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 को शुरू हो गई है और  30 अक्टूबर 2021 तक रहेगी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.

रिक्ति विवरण

 पद  संख्या
 रिपोर्टर  3
 एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी  5
 समीक्षा अधिकारी  4
 एडमिनिस्ट्रेटर  2
 अकाउंटेंट  1
 सहायक लेखाकार  1
 असिस्टेंट फोरमैन  2
 कंप्यूटर ऑपरेटर  5
 ड्राइवर  1
 सुरक्षा  7
 लिस्टर  1
 

मुख्य तिथियां

 1) अधिसूचना तिथि  1 अक्टूबर , 2021
 2) आवेदन शुरू करने की तिथि  1 अक्टूबर , 2021
 3) आवेदन करने की अंतिम तिथि  30 अक्टूबर , 2021
 

चयन प्रक्रिया

उत्तराखंड विधानसभा के लिए चयन प्रक्रिया कुछ इस अनुसार होगी-

1) लिखित परीक्षा - 100 अंक
2) मेडिकल टेस्ट
3) दस्तावेज सत्यापन
 

आवेदन कैसे करें

1) सबसे पहले वेबसाइट में दिए गए विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़े ।
2) उसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का लिंक क्लिक करें।
3) आधिकारिक वेबसाइट का मुख्य पन्ना खुल जाएगा ।
4) मुख्य पन्ने पर यूके विधानसभा ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
5) अपना आवेदन पत्र भरें।
6) फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
7) अंत में आवेदन पत्र सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

आयु सीमा

1) आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 साल तक होनी चाहिए।
2) आरक्षित उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकार की तरफ से छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग - अलग है-
 
  रिपोर्टर  उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए और हिंदी/ अंग्रेजी स्टेनो का ज्ञान होना चाहिए
  एडिशनल प्राइवेट   सेक्रेटरी  उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री और हिंदी स्टेनो का ज्ञान होना चाहिए
  एडमिनिस्ट्रेटर  उम्मीदवार के पास होटल मैनेजमेंट में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए
  रिव्यू  ऑफिसर  ग्रेजुएशन होनी चाहिए / कंप्यूटर और टैली अकाउंट का ज्ञान होना चाहिए
 अकाउंटेंट / असिस्टेंट अकाउंटेंट  उम्मीदवार के पास कॉमर्स की डिग्री होनी जरूरी है
 असिस्टेंट फोरमैन  ग्रेजुएशन के साथ साथ मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए
 कंप्यूटर ऑपरेटर  12वीं पास होना अनिवार्य है और साथ ही हिंदी टाइपिंग जरूरी है
 ड्राइवर  10वीं पास होना जरूरी है और साथ ही लाइसेंस भी
  गार्ड  10वी पास होना जरूरी
 

आवेदन शुल्क

1) जनरल - रु 975
2) ओबीसी - रु 975
3) एससी - रु 875
4) एसटी - रु 875
5) पीडब्ल्यूडी - रु 150
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

वेतन संरचना

उत्तराखंड विधान सभा सचिवालय भर्ती के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का चयन होना उन अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा  सातवें पे कमीशन के आधार पर प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाएगा।