What is Psychology? Definition of Psychology by famous Psychologists

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 03 Sep 2021 10:28 PM IST

Source: Studiousguys

मनोविज्ञान की प्रमुख परिभाषाएं [Definition of Psychology]

 
स्किनर के अनुसार "मनोविज्ञान, व्यवहार और अनुभव का विज्ञान है।"
 
वुडवर्थ के अनुसार मनोविज्ञान, वातावरण के संपर्क में होने वाले मानव व्यवहारों का विज्ञान है।"
 
बोरिंग के अनुसार, "मनोविज्ञान मानव प्रकृति का अध्ययन है।"
 
क्रो एण्ड क्रो के अनुसार "मनोविज्ञान, आचरण एवं व्यवहार  और मानव संबंधों का अध्ययन है।"
 
मैकडुगल के अनुसार," मनोविज्ञान, आचरण एवं व्यवहार का यथार्थ विज्ञान है।"
 
वाटसन के अनुसार "मनोविज्ञान, व्यवहार का निश्चित या शुद्ध विज्ञान है।"
 
मन के अनुसार," आधुनिक मनोविज्ञान का संबंध व्यवहार की वैज्ञानिक खोज से है।"
 
गार्डनर मर्फी के अनुसार, " मनोविज्ञान वह विज्ञान है, जो जीवित व्यक्तियों का उनके वातावरण के प्रति अनुक्रियाओं का अध्ययन करता है।"
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें   General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें