UP Lekhpal Exam 2022: क्या होता है राजस्व लेखपाल का जॉब प्रोफाइल, देखिए यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 17 May 2022 12:08 AM IST

Source: Safalta

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 19 जून को यूपी में लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाने वाला है। 19 जून को यूपी में होने वाली लेखपाल मुख्य परीक्षा में तकरीबन दो लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे जिन्होंने वर्ष 2021 में पेट परीक्षा दी थी और आयोग ने इन बच्चों को पेट कट ऑफ के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया है। यूपी में लेखपाल पद पर नियुक्त होने वाला अभ्यार्थी राज्य सरकार के अंतर्गत काम करता है, इस साल यूपी में होने वाली लेखपाल भर्ती उत्तर प्रदेश में काफी लंबे समय बाद आयोजित करवाई जा रही है आखरी यूपी में लेखपाल भर्ती वर्ष 2015-16 में आयोजित करवाई गई थी। लेखपाल परीक्षा से 10 दिन पहले यूपीएसएसएससी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड जारी करेगा। चलिए तब तक जानते हैं लेखपाल बनने के बाद अभ्यर्थियों को क्या कार्य करना पड़ता है। यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे कोर्स को फ्री में इस दिए गए UPEXAM100 कोड के साथ ज्वाइन कर सकते हैं UP Lekhpal Online Classes 2022 और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले। 
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free UP Lekhpal Free Mock test

यूपी में लेखपाल का कार्य

उत्तर प्रदेश में लेखपाल पद पर नियुक्त होने वाले अभ्यार्थी का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम होता है और एक लेखपाल को राज्य सरकार के द्वारा तय किए गए सभी कार्यों को करना होता है। उत्तर प्रदेश में लेखपाल के करने वाले कार्यों के नीचे हमने विस्तार से जानकारी दी है- 

  • यूपी लेखपाल का मुख्य कार्य ग्राम राजस्व लेखा और भूमि अभिलेखों का रखरखाव करना है।
  • उत्तर प्रदेश लेखपाल उत्परिवर्तन और विभाजन से संबंधित संशोधनों की रिपोर्टिंग के लिए भी जिम्मेदार होता है। 
  • गाँव के सभी मुखियाओं और गाँव के अन्य कुलीनों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी रखना लेखपाल का कर्तव्य है।
  • किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के समय होने वाले नुकसान और छाती का मुआयना करना भी लेखपाल का कार्य होता है और इसकी रिपोर्ट बनाकर लेखपाल को राज्य सरकार को देनी होती है।
  • अगर किसी भी गांव या पंचायत में जमीन का सर्वे होता है तो लेखपाल को उस समय अपनी मदद देनी होती है।
 
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
ग्रामीण समाज एवं विकास 500+ MCQs ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
UPSSSC Lekhpal Village Development E-Book - Free Download
 

कब तक आ सकता है लेखपाल परीक्षा का रिजल्ट

यूपी में 8085 लेखपाल के पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन 19 जून को करवाया जाएगा जिसको देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आयोग अगस्त महीने में जारी कर सकता है क्योंकि लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित होने के बाद आयोग अंतरिम उत्तर कुंजी जारी करता है और छात्रों को उत्तर कुंजी के ऊपर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी देता है। जब सभी आपत्तियों को आयोग सुलझा लेता है तभी जाकर आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट और अंतिम उत्तर कुंजी जारी करता है।
 
यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न UP Lekhpal General Knowledge Question

जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल का कितना है वेतन


यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं।

सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार  सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें