UP Lekhpal Exam 2022: जानिए क्या होता है लेखपाल भर्ती परीक्षा में टाई ब्रेकिंग फार्मूला, जानिए लेखपाल परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 30 Apr 2022 08:28 PM IST

Source: Safalta

यूपी में इस साल लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए लेखपाल भर्ती आयोजित करवाई जा रही है। यूपी में छात्रों को लेखपाल बनने के लिए उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन द्वारा आयोजित करवाए जाने वाली पीईटी परीक्षा और लेखपाल में परीक्षा पास करनी होती है तभी वह लेखपाल बन सकते हैं उत्तर प्रदेश में। यूपीएसएसएससी द्वारा पीईटी परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2021 में करवाया गया था तो वहीं लेखपाल में परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 को करवाया जाना है। इस साल उत्तर प्रदेश में होने वाली है यह लेखपाल परीक्षा तकरीबन 7 वर्ष बाद आयोजित करवाई जा रही है जिस वजह से इस भर्ती परीक्षा में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। लेखपाल परीक्षा के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे जिन्होंने वर्ष 2021 में हुई पीईटी परीक्षा को पास किया था क्योंकि इस परीक्षा के लिए पीईटी पास होना जरूरी है। चलिए जानते हैं लेखपाल भर्ती में अगर किसी छात्र के अंक समान होते हैं तो किस प्रकार किया जाएगा टाइ को ब्रेकिं।  यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे कोर्स को फ्री में इस दिए गए UPEXAM100 कोड के साथ ज्वाइन कर सकते हैं UP Lekhpal Online Classes 2022 और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले। Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

लेखपाल भर्ती परीक्षा में टाई  ब्रेकिंग फार्मूला

गौरतलब है कि लेखपाल परीक्षा उत्तर प्रदेश में छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है जिस वजह से इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी ज्यादा होती है ऐसे में कई छात्र ऐसे होते हैं जिनके अंक परीक्षा में एक समान आते हैं। छात्रों के बीच अंक समान होने के कारण यह आयोग के लिए मुश्किल हो जाता है कि किस अभ्यार्थी की क्या रैंक दी जाए ऐसे में आयोग टाई को ब्रेक करने के लिए विशेष तरह के फार्मूले का उपयोग करता है। यूपीएसएसएससी के ऑफिशियल एग्जाम नोटिस के अनुसार यदि अभ्यर्थियों के बीच टाईब्रेक जैसी समस्या आती है तो उस अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी जिसके पास एनसीसीबी सर्टिफिकेट होगा या उसके पास सेना में 2 साल काम करने का अनुभव होगा। 

UP Lekhpal Rural Development and Rural Society 500+ Practice Question PDF
यूपी लेखपाल मॉक टेस्ट सीरीज 2022 | फ्री मॉक टेस्ट
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
 

परीक्षा में कितने पूछे जाएंगे प्रश्न

लेखपाल फल परीक्षा में 4 विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे सभी विषयों से 25% प्रश्न मल्टीपल चॉइस टाइप के क्वेश्चन होंगे। लेखपाल परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस लागू नहीं होगा क्योंकि लेखपाल परीक्षा को एक शिफ्ट में और एक ही दिन में आयोजित करवा लिया जाएगा। 

यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न UP Lekhpal General Knowledge Question

जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल का कितना है वेतन


यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री-कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

साथ ही उम्मीदवार  सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।