UPSSSC PET Results 2021: पीईटी परीक्षा में पास वालों को मिलेगा क्या फायदा? पीईटी रिजल्ट के बाद स्टेनोग्राफर्स की भर्ती के लिए आयोग ने जारी की अधिसूचना

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 01 Nov 2021 01:12 PM IST

Highlights

सार-
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2021 का परिणाम 28 अक्टूबर, 2021 को घोषित किया गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर देख सकते हैं।
 

Source: social media

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2021 का परिणाम 28 अक्टूबर, 2021 को घोषित किया गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर देख सकते हैं।
UPSSSC PET 2021 परीक्षा 24 अगस्त, 2021 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस महीने की शुरुआत में, वेबसाइट ने UPSSSC PET 2021 की उत्तर कुंजी की अधिसूचना जारी की थी। छात्रों द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी पर आपत्ति जताने के बाद, अब परिणाम नए सिरे से घोषित किए गए हैं। बता दें कि, परिणाम एक उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया गया है जो पहले जारी की गई थी। पहली प्रोविजनल आंसर-की में गड़बड़ी के चलते उत्तर कुंजी दो बार जारी की गई थी।  अगर आपने भी PET में हिस्सा लिया है और अब लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के FREE UP लेखपाल ग्रामीण विकास E-Book - Download Now की सहायता ले सकते हैं।  
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

पीईटी परीक्षा में पास होने से मिलेगा क्या फायदा?
 
योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार अब भर्ती के लिए पात्र होंगे। उम्मीदवार इस पीईटी स्कोर के आधार पर एक साल तक घोषित प्रत्येक भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 
यूपी प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET Exam 2021) के रजिस्ट्रेशन 25 मई, 2021 को शुरू हुए थे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून, 2021 थी। इस परीक्षा के लिए लगभग 20 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 17 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे। ये सभी UPSSSC PET का स्कोर कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
 
कैसे डाउनलोड करें पीईटी रिजल्ट?
 
-ऊपर बताई गई आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-होमपेज पर, '28/10/2021. Click here to view Preliminary Eligibility Test (PET)/2021 Result/Score Card' लिंक पर क्लिक करें।
-नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, लिंक और वेरिफिकेशन कोड टाइप करें।
-आपका 'UPSSSC PET Result 2021 Score Card' स्क्रीन पर खुल जाएगा।
-इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
अब स्टेनोग्राफर्स की भर्ती करेगा UPSSSC
 
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में होने वाली भर्तियों के लिए पीईटी 2021 रिजल्ट को जारी करने के बाद अब आशुलिपिक (Stenographer) भर्ती 2016 के अभ्यर्थियों के लिए भी खुशखबरी दी है। चयन आयोग ने आज (29-10-2021 को ) जारी अपने नोटिस में कहा है कि स्टेनोग्राफ के 352 पदों पर भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार, विभागों को आवंटन कर दिया गया है।
 
आयोग ने बताया कि आशुलिपिक भर्ती 2016 के तहत राज्य सरकार के 14 विभागों के लिए कुल 352 रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था लेकिन 352 पदों के सापेक्ष चयन परिणाम में शामिल 336 अभ्यर्थियों को चयन श्रेणी व मेरिट के आधार पर वरीयता के अनुसार विभागों का आवंटन कर दिया गया है।
 
UP Lekhpal Recruitment 2021 न्यूनतम आयुसीमा UPPSC Staff Nurse Salary 2021
UP Lekhpal General Knowledge Question 2021 राजस्व और चकबंदी लेखपाल परीक्षा में होता है ये अंतर जाने

जिन अभ्यर्थियों को विभागों का आवंटन किया गया है उनकी सूची भी सेवा चयन आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर अपलोड कर दी गई है। यूपीएसएसएससी स्टेनो भर्ती 2016 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी चयन सूची में अपना नाम व विभाग के बारे विस्तृत जानकारी पा सकते हैं।

यूपी लेखपाल परीक्षा की तैयारी कैसे करें-
 
यूपी लेखपाल परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।