मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here | Free UPTET Previous Year Papers : डाउनलोड करें |
कब होगी इस साल यूपी टेट परीक्षा
उत्तर प्रदेश में हर साल यूपी टेट परीक्षा का आयोजन नवंबर या अक्टूबर महीने में करवाया जाता है और आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आयोग अगस्त महीने के बाद ही जारी करता है। यूपीटेट उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिस वजह से लाखों अभ्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आयोग कम से कम छात्रों को 1 महीने का समय देता है अपने आवेदन पूरे करने का मीडिया रिपोर्ट की माने तो जल्द ही यूपी टेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। आप अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग के अधिकारी वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।UPTET Child Development and Pedagogy Free E Book- Download Now
UPTET Free Hindi E Book- Download Now
2021 की परीक्षा रही थी विवाद में
2021 की यूपी टेट परीक्षा काफी विवाद में रही थी क्योंकि पहले इस परीक्षा को 28 नवंबर को आयोजित करवाया जाना था लेकिन परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के कारण मिस को स्थगित कर के 23 जनवरी 2022 को आयोजित करवाया गया। परीक्षाएं स्थगित होने के कारण छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था और आयोग ने 23 जनवरी को परीक्षा आयोजित करवा कर अप्रैल महीने में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किए थे।Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here |
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, UPTET आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।