HPBOSE Board Exams 2025: हिमाचल बोर्ड कक्षा 10वीं और12वीं की परीक्षा तिथियां घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

सफलता डेस्क Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 31 Dec 2024 06:15 PM IST

Highlights

HPBOSE Board Exams 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेट शीट जारी कर दी है। एचपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं क्रमशः 10 मार्च और 4 मार्च से शुरू होंगी।

Source: अमर उजाला, ग्राफिक

HPBOSE Datesheet 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक तिथि जारी कर दी है। नियमित और स्टेट ओपन स्कूल (SOS) दोनों छात्र परीक्षा देंगे, जो 4 मार्च, 2025 से शुरू होने वाली हैं। शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर उपलब्ध है।
 

इस दिन तक चलेंगी 12वीं की परिक्षाएं

डेटशीट के अनुसार, कक्षा 12वीं की डेटशीट 4 मार्च 2025 से शुरू होगी और 29 मार्च 2025 को समाप्त होगी। परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएँगी, जो सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। पेंटिंग, ग्राफिक डिज़ाइन, मूर्तिकला और अनुप्रयुक्त कला (वाणिज्यिक कला) जैसे अन्य विषयों के लिए - परीक्षा सुबह 8.45 बजे से सुबह 10 बजे तक आयोजित की जाएगी।
 

इस दिन तक चलेंगी 10वीं की परिक्षाएं

डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं की डेटशीट 4 मार्च 2025 से शुरू होगी और 22 मार्च 2025 को समाप्त होगी। परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी जो सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।
 

एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं परीक्षा तिथि 2025

 
तारीख विषय (नियमित अभ्यर्थियों के लिए) विषय (एसओएस अभ्यर्थियों के लिए)
04-03-2025 नहीं नहीं
05-03-2025 संगीत (गायन) -
06-03-2025 गृह विज्ञान गृह विज्ञान
07-03-2025 अंग्रेजी अंग्रेजी
10-03-2025 अंक शास्त्र अंक शास्त्र
13-03-2025 विज्ञान और प्रौद्योगिकी विज्ञान और प्रौद्योगिकी
15-03-2025 कंप्यूटर विज्ञान कंप्यूटर विज्ञान
17-03-2025 वित्तीय साक्षरता (एनएसई) वित्तीय साक्षरता (एनएसई)
18-03-2025 संगीत (वाद्य) -
19-03-2025 1. उर्दू
2. तमिल
3. तेलुगु
4. संस्कृत
5. पंजाबी
1. उर्दू
2. संस्कृत
3. पंजाबी
21-03-2025 सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान
22-03-2025 1. कला
2. अर्थशास्त्र
3. वाणिज्य (व्यवसाय के तत्व/बहीखाता एवं लेखाशास्त्र के तत्व/टंकण-अंग्रेजी या हिंदी*)
4. ऑटोमोटिव (एनएसक्यूएफ)
5. निजी सुरक्षा (एनएसक्यूएफ)
6. खुदरा (एनएसक्यूएफ)
7. सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाएँ (आईटीईएस) (एनएसक्यूएफ)
8. स्वास्थ्य सेवा (एनएसक्यूएफ)
9. कृषि (एनएसक्यूएफ)
10. पर्यटन एवं आतिथ्य (एनएसक्यूएफ)
11. दूरसंचार (एनएसक्यूएफ)
12. शारीरिक शिक्षा (एनएसक्यूएफ)
13. बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्त सेवा और बीमा)
14. मीडिया और मनोरंजन (एनएसक्यूएफ)
15. प्लम्बर (एनएसक्यूएफ)
16. सौंदर्य और कल्याण (एनएसक्यूएफ)
17. इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर (एनएसक्यूएफ)
18. परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग (एनएसक्यूएफ)
19. खाद्य प्रसंस्करण (एनएसक्यूएफ)
1. कला
2. अर्थशास्त्र
3. वाणिज्य (व्यवसाय के तत्व/बहीखाता एवं लेखाशास्त्र के तत्व/टंकण-अंग्रेजी या हिंदी*)
4. ऑटोमोटिव (एनएसक्यूएफ)
5. निजी सुरक्षा (एनएसक्यूएफ)
6. खुदरा (एनएसक्यूएफ)
7. सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाएँ (आईटीईएस) (एनएसक्यूएफ)
8. स्वास्थ्य सेवा (एनएसक्यूएफ)
9. कृषि (एनएसक्यूएफ)
10. पर्यटन एवं आतिथ्य (एनएसक्यूएफ)
11. दूरसंचार (एनएसक्यूएफ)
12. शारीरिक शिक्षा (एनएसक्यूएफ)
13. बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्त सेवा और बीमा)
14. मीडिया और मनोरंजन (एनएसक्यूएफ)
15. प्लम्बर (एनएसक्यूएफ)
16. सौंदर्य और कल्याण (एनएसक्यूएफ)
17. इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर (एनएसक्यूएफ)
18. परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग (एनएसक्यूएफ)
19. खाद्य प्रसंस्करण (एनएसक्यूएफ)
 

एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं परीक्षा तिथि 2025

 
तारीख विषय (नियमित अभ्यर्थियों के लिए) विषय (एसओएस अभ्यर्थियों के लिए)
04-03-2025 अर्थशास्त्र अर्थशास्त्र
05-03-2025 भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान
06-03-2025 लोक प्रशासन लोक प्रशासन
07-03-2025 वित्तीय साक्षरता (एनएसक्यूएफ) वित्तीय साक्षरता (एनएसक्यूएफ)
08-03-2025 अंग्रेज़ी अंग्रेज़ी
10-03-2025 ललित कला (पेंटिंग/ग्राफिक्स/मूर्तिकला/अनुप्रयुक्त कला/वाणिज्यिक कला) -
11-03-2025 समाज शास्त्र समाज शास्त्र
12-03-2025 i) नहीं
ii) उर्दू
i) नहीं
ii) उर्दू
13-03-2025 अंक शास्त्र अंक शास्त्र
15-03-2025 राजनीति विज्ञान राजनीति विज्ञान
17-03-2025 i) लेखाशास्त्र
ii) जीवविज्ञान
i) लेखाशास्त्र
ii) जीवविज्ञान
18-03-2025 मनोविज्ञान -
19-03-2025 इतिहास इतिहास
20-03-2025 फ्रेंच -
21-03-2025 संस्कृत संस्कृत
23-03-2025 i) रसायन विज्ञान
ii) बिजनेस स्टडीज
i) रसायन विज्ञान
ii) बिजनेस स्टडीज
24-03-2025 भूगोल भूगोल
25-03-2025 मानव पारिस्थितिकी एवं परिवार विज्ञान (एच.एससी) मानव पारिस्थितिकी एवं परिवार विज्ञान (एच.एससी)
26-03-2025 i) संगीत (हिंदुस्तानी गायन)
ii) संगीत (हिंदुस्तानी वाद्य संगीत)
iii) संगीत (हिंदुस्तानी वाद्य-वादन)
i) संगीत (हिंदुस्तानी गायन)
ii) संगीत (हिंदुस्तानी वाद्य संगीत)
iii) संगीत (हिंदुस्तानी वाद्य-वादन)
27-03-2025 i) शारीरिक शिक्षा
ii) योग
iii) कंप्यूटर विज्ञान (सूचना अभ्यास)
iv) कृषि (एनएसक्यूएफ)
...
i) शारीरिक शिक्षा
ii) कंप्यूटर विज्ञान (सूचना अभ्यास)
iii) कृषि (एनएसक्यूएफ)
...
28-03-2025 दर्शन दर्शन
29-03-2025 नृत्य (कथक/भरत नाट्यम) -