Best Website for SEO Tools, क्या होता है एसईओ कौन सी हैं बेस्ट एसईओ वेबसाइट जानिये यहाँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 22 Aug 2022 10:23 PM IST

Highlights

आज हम बात करेंगे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) की. आखिर क्या होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और क्यूँ किया जाता है इसे इस्तेमाल जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.    

Source: Safalta.com

डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का अलग हीं महत्त्व है. अगर आप एसईओ को सही तरीके से हैंडल कर पाते हैं तो आपके प्रोडक्ट्स/सर्विसेज/वेबसाइट इत्यादि पर व्यूज की संख्या आराम से लाखों-करोड़ों तक पहुँच सकती है. जाहिर सी बात है कि जब बात किसी भी तरीके से डिजिटल शब्द के इर्द गिर्द घूमती हो तो व्यूज की बात जरूर आएगी. तो आज हम बात करेंगे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) की. आखिर क्या होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और क्यूँ किया जाता है इसे इस्तेमाल जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.    

क्या होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ)

एसईओ का मतलब होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की मदद से आप अपनी वेबसाइट में इस तरीके के हल्के-फुल्के बदलाव ला सकते हैं या सुधार कर सकते हैं जिससे कि किसी सर्च इंजन पर सर्फिंग करने के दौरान आपकी वेबसाइट रिजल्ट पेज पर दिखने वाले वेबपेजेज की सूची में ऊपर के पोजीशन पर दिखाई दे.


जानिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) टूल्स के बारे में   

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए कुछ ख़ास टूल्स की आवश्यकता होती है. इन टूल्स को हम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन टूल्स कहते हैं. हर एक टूल का अपना एक अलग काम होता है. जैसे कि एनालिटिक्स टूल्स आपको एनालिसिस बताते हैं. व्यूज कितने आये, बाउंस रेट क्या है, एक्टिव यूजर कितने हैं, सेशन का ड्यूरेशन कितना लम्बा चला इत्यादि . सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन टूल्स का इस्तेमाल करना आपके बिज़नस के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है बस जरुरत है कि आपके इन टूल्स को सही तरीके से इस्तेमाल करने के तरीके को सीखने की. इन टूल्स का इस्तेमाल करके आप ये अच्छी तरीके से समझ सकते हैं कि आपकी वेबसाइट पर क्या आपकी बनायीं स्ट्रेटेजी सही तरीके से काम कर रही है या नहीं. अगर नहीं कर रही तो आप इन्हीं टूल्स का इस्तेमाल कर के कुछ फेरबदल कर सकते हैं जिससे कि आपकी वेबसाइट का इंगेजमेंट बढ़े. आइये अब देखें कौन-कौन से होते हैं सर्च इंजन ऑप्टिकलमाइजेशन टूल्स.
  • वर्ड प्रेस एसईओ
  • साईट स्पीड
  • रैंक चेकिंग
  • रिसर्च
  • ऑन पेज एसईओ
  • मोबाइल एसईओ
  • लोकल एसईओ
  • लिंक्स
  • कीवर्ड रिसर्च
  • एनालिटिक्स

एसईओ टूल्स की बेस्ट वेबसाइट

आइये अब जानते हैं कुछ बेहतरीन एसईओ वेबसाइटों के बारे में जिनका इस्तेमाल आप बिना कोई भी शुल्क अदा किये बिलकुल मुफ्त कर सकते हैं.   
  • अह्रेफ़ वर्डप्रेस एसईओ प्लगइन
  • योस्ट एसईओ
  • रैंक मैथ
ये तीनों वर्डप्रेस एसईओ टूल्स हैं. आगे बात करते हैं कुछ फ्री साईट स्पीड टूल्स के बारे में
  • वेब वाईटल्स
  • वेब डॉट डेव
  • वेबपेज टेस्ट
  • स्पीड मॉनिटर डॉट आईओ
  • पेज स्पीड इनसाइट्स
  • लाइटहाउस
  • मोबाइल फ्रेंडली टेस्ट
निम्नलिखित 4 फ्री रैंक चेकिंग टूल्स हैं
  • एलएसआई ग्राफ
  • बल्क गूगल रैंक चेकर
  • टैप्टिमाइज
  • एसईआरपी रोबोट
  • अह्रेफ़ एसईआरपी चेकर
रिसर्च सम्बंधित टूल्स निम्नलिखित हैं
  • एसईओ एक्स्प्लोरर
  • वेबैक मशीन
  • वैपपैलाइज़र
  • सिमिलर वेब
  • हंटर
  • बज्ज सूमो
अब नीचे देखते हैं कुछ ऑन पेज एसईओ के नाम
  • कॉपीएस्केप फ्री कमपेरिजन टूल
  • एनिमल रीवाइव
  • मेर्कल स्कीमा मार्कअप जनरेटर
  • गूगल टैग मैनेजर
  • रिच रिजल्ट टेस्ट
  • काउंटिंग करैक्टर गूगल एसईआरपी टूल
फ्री एसईओ एनालिटिक्स टूल्स –
  • गूगल एनालिटिक्स
  • डेटा स्टूडियो
  • कीवर्ड हीरो
  • पेंगुइन टूल
  • मोजकास्ट

What is Marketing Research जानिए क्या होता है मार्केटिंग रिसर्च ?

Traditional Marketing vs Digital Marketing, ट्रेडिशनल मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग के बीच में क्या है अंतर जाने यहाँ

एसईओ (SEO) क्या होता है ?

एसईओ का मतलब होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की मदद से आप अपनी वेबसाइट में इस तरीके के हल्के-फुल्के बदलाव ला सकते हैं.

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

किसी सर्च इंजन पर सर्फिंग करने के दौरान आपकी वेबसाइट रिजल्ट पेज पर दिखने वाले वेबपेजेज की सूची में ऊपर के पोजीशन पर दिखाई दे इसके लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का इस्तेमाल किया जाता है.  

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए क्या किन्हीं ख़ास टूल्स की आवश्यकता होती है ?

हाँ, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए कुछ ख़ास टूल्स की आवश्यकता होती है. इन टूल्स को हम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन टूल्स कहते हैं. हर एक टूल का अपना एक अलग काम होता है. जैसे कि एनालिटिक्स टूल्स आपको एनालिसिस बताते हैं.

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन टूल्स के प्रकार कौन-कौन से हैं ?

वर्ड प्रेस एसईओ, साईट स्पीड, रैंक चेकिंग, रिसर्च, ऑन पेज एसईओ, मोबाइल एसईओ, लोकल एसईओ, लिंक्स, कीवर्ड रिसर्च, एनालिटिक्स. ये सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन टूल्स के प्रकार हैं.