Digital Marketing Jobs Abroad डिजिटल मार्केटिग के क्षेत्र में विदेश में नौकरियों की है भरमार

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Wed, 24 Aug 2022 11:05 PM IST

Highlights

यहाँ मैंने आपके रिफरेन्स के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा ऑफर की जाने वाली डिजिटल मार्केटिंग की 40 प्रोफाइल्स को मेंशन किया है. अगर आप भी विदेश में जॉब करने की चाहत रखते हैं और आपके पास डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित डिग्री, डिप्लोमा इत्यादि है तो इन प्रोफाइल्स को देख कर आप अपने पसंद की प्रोफाइल चुन सकते हैं

Source: Safalta.com

डिजिटल मार्केटिंग में डिग्री या शॉर्ट टर्म कोर्स करने के बाद आपके लिए विदेश में नौकरी करने के दरवाज़े भी खुल सकते हैं. अगर ऐसा मौका आपको मिलता है तो आप 1 लाख रुपये प्रति महीने तक की सैलरी पा सकते हैं.
अगर वर्तमान समय की बात करें तो आजकल हर सेक्टर की कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में काम कर सकने वाले युवाओं की भारी माँग है. चाहे हम बात बैंकिंग क्षेत्र की करें, एफएमसीजी कंपनियों की, ई-कॉमर्स कंपनियों की या समाचार, स्वास्थ्य या मनोरंजन सेक्टर की हर जगह डिजिटल मार्केटिंग की माँग है और साथ हीं आवश्यकता है ऐसे लोगों की जो इस फील्ड से सम्बंधित डिग्री, जानकारी और एक्सपीरियंस रखते हों. Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course 

अब बात करते हैं कि अगर आप विदेश में डिजिटल मार्केटिंग की जॉब्स के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको किन प्रोफाइल्स पर जॉब मिल सकती है. यहाँ मैंने आपके रिफरेन्स के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा ऑफर की जाने वाली डिजिटल मार्केटिंग की 40 प्रोफाइल्स को मेंशन किया है. अगर आप भी विदेश में जॉब करने की चाहत रखते हैं और आपके पास डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित डिग्री, डिप्लोमा इत्यादि है तो इन प्रोफाइल्स को देख कर आप अपने पसंद की प्रोफाइल चुन सकते हैं और विदेश में जॉब करने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें
 डिजिटल मार्केटिंग क्या है और यह कैसे काम करता है
 क्या 12वीं पास कर सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग
क्या 2022 में डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?
 

विदेश में डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में विभिन्न प्रोफाइल्स की सूची 

  1. डिजिटल मार्केटिंग एनालिस्ट
  2. सीनियर डिजिटल एनालिस्ट
  3. डिजिटल प्रोडक्ट एनालिस्ट
  4. डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  5. डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
  6. सीनियर डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
  7. डिजिटल मार्केटिंग हेड
  8. डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
  9. डिजिटल कैंपेन लीड
  10. सीनियर प्रोग्राम मैनेजर – डिजिटल मार्केटिंग
  11. ग्लोबल डिजिटल मार्केटिंग एंड सेल्स
  12. सोशल मीडिया मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  13. जूनियर अकाउंट एग्जीक्यूटिव  
  14. डिजिटल अकाउंट एग्जीक्यूटिव
  15. स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशन एंड इनसाइट्स
  16. आउटरीच मार्केटिंग ऑफिसर
  17. मार्केटिंग कम्युनिकेशन
  18. मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन असिस्टेंट
  19. डिजिटल कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन मैनेजर
  20. डिजिटल कम्युनिकेशन मैनेजर
  21. सीनियर डिजिटल कम्युनिकेशन मैनेजर
  22. डिजिटल प्रोडक्ट मैनेजर
  23. डिजिटल प्रोजेक्ट मैनेजर
  24. डिजिटल एंड सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर
  25. डिजिटल एंड सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट
  26. डिजिटल कंटेंट मैनेजर
  27. डिजिटल कंटेंट डिज़ाइनर
  28. डिजिटल कंटेंट एडिटर
  29. डिजिटल कंटेंट स्पेशलिस्ट
  30. डिजिटल इवेंट मॉडरेटर
  31. डिजिटल लर्निंग असिस्टेंट
  32. लीड डिजिटल एनालिस्ट
  33. जूनियर डिजिटल डिज़ाइनर
  34. ब्रांड एक्सपीरियंस मैनेजर
  35. वेब एडमिनिस्ट्रेटर
  36. वेबसाइट असिस्टेंट
  37. डिजिटल एक्सपीरियंस एंड इंगेजमेंट
  38. ब्रांड डायरेक्टर  
  39. प्रोग्राम मार्केटिंग मैनेजर
  40. डेवलपमेंट मैनेजर
 

Make a Career in Digital Marketing, डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में घर बैठे कमाएँ एक अच्छी इनकम

Best Digital Marketing Books, डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं ? ये किताबें जरूर पढ़ें

Digital Marketing, क्या होती है डिजिटल मार्केटिंग और किस तरह आप भी बना सकते है अपना सफल करियर

 

विभिन्न देश जहाँ आप डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में जॉब कर सकते हैं

अगर विभिन्न देशों की बात करें तो
  • यूनाइटेड किंगडम
  • कनाडा
  • यूएसए
  • यूएई
  • सिंगापुर
  • जर्मनी
  • ऑस्ट्रेलिया
  • मलेशिया
में मार्केटिंग के फील्ड में भारतीय एम्प्लोयीस काफी डिमांड में हैं. अगर आप भी इन में से किसी देश में अपना भविष्य देखते हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है. हालांकि आपके लिए IELTS/TOEFL स्कोरकार्ड दिखाना अनिवार्य होगा.  

What are the 5Cs of Digital Marketing जानिये क्या होते हैं डिजिटल मार्केटिंग के 5c

Digital Marketing, घर बैठे बनाए डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करियर, और कमाए लाखों की सैलरी

Best Digital Marketing Books, डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं ? ये किताबें जरूर पढ़ें

Make a Career in Digital Marketing, डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में घर बैठे कमाएँ एक अच्छी इनकम

Digital Marketing, क्या होती है डिजिटल मार्केटिंग और किस तरह आप भी बना सकते है अपना सफल करियर

Different Types of Marketing जानिए विभिन्न प्रकार की मार्केटिंग शैलियों के बारे में

किन देशों में मार्केटिंग के फील्ड में भारतीय एम्प्लोयीस काफी डिमांड में हैं ?

यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, यूएसए, यूएई, सिंगापुर, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया आदि देशों में मार्केटिंग के फील्ड में भारतीय एम्प्लोयीस काफी डिमांड में हैं.

विदेशों में मार्केटिंग के फील्ड में कैरियर बनाने के लिए आपके लिए क्या दिखाना अनिवार्य होगा ?

विदेशों में मार्केटिंग के फील्ड में कैरियर बनाने के लिए IELTS/TOEFL स्कोरकार्ड दिखाना अनिवार्य होगा.

क्या 2022 में डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा करियर विकल्प है ?

बिलकुल, आने वाला समय डिजिटल मार्केटिंग का हीं होगा. देश के साथ साथ विदेशों में भी डिजिटल मार्केटिंग के लिए बहुत से विकल्प खुले हुए हैं. 
 

अगर हम विदेश में डिजिटल मार्केटिंग की जॉब्स के लिए अप्लाई करते हैं तो किन किन प्रोफाइल्स पर जॉब मिल सकती है ?

विदेश में डिजिटल मार्केटिंग की जॉब्स के लिए आपको 40 से भी ज्यादा प्रोफाइल्स पर जॉब मिल सकती है.
 

डिजिटल मार्केटिंग के कितने प्रकार हैं ?

डिजिटल मार्केटिंग के प्रमुख प्रकार निम्नलिखित हैं - 
ईमेल मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, एफिलिएट मार्केटिंग, एप्स मार्केटिंग आदि.