Scope of Digital Marketing in 2022: कैसा रहेगा साल 2022 में भारत में डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप, जानें क्या-क्या काम कर सकता है एक डिजिटल मार्केटर

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 18 Jan 2022 11:32 PM IST

Source: Safalta

Digital Marketing आज एक तेजी से बढ़ता करियर विकल्प है। डिजिटल मार्केटिंग उद्योग अभी शीर्ष पर है और आगे भी बढ़ता रहेगा।
आइए एक मिनट के लिए सोचें कि पिछले 6 वर्षों में हमारा व्यवहार, हम कैसे संवाद करते हैं, कुछ साल पहले, लोगों को ऑनलाइन खरीदने में संदेह था, हमने कभी नहीं सोचा था कि हम किराना उत्पाद, फर्नीचर ऑनलाइन खरीदेंगे, लेकिन अब हम बुक करते हैं यहां तक कि हमारे मूवी टिकट भी ऑनलाइन हैं, इसलिए सब कुछ ऑनलाइन और मोबाइल में है। यही Digital Marketing की ताकत है।

Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course
 
जानें क्या है डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप- Scope Of Digital Marketing
 
भारत 70 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ इंटरनेट खपत के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है जोकि देश की करीब 50% जनसंख्या के बराबर है।
 
स्मार्टफोन्स के बढ़ते उपयोग और इंटरनेट की आसान पहुंच के चलते भारत में डिजिटल सेक्टर में तेजी से आई है। साल 2021 के अंत तक Digital Marketing सेक्टर में भारी मात्रा में रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद बनी हुई है।

यह भी पढ़ें
 डिजिटल मार्केटिंग क्या है और यह कैसे काम करता है
 
इस डिजिटल युग में हम सभी इंटरनेट पर निर्भर है। किसी भी लिंग, उम्र या स्थान के लोग किसी न किसी तरीके से इंटरनेट का उपयोग कर ही रहे हैं। इसलिए कोई भी कंपनी या मार्केटर इन यूजर्स को नजरअंदाज नहीं कर सकता। इसलिए भारत में Digital Marketing में करियर का दायरा बहुत बड़ा है
 
हालिया सर्वे के मुताबिक, भारत की Digital Marketing एजेंसी का व्यापार 33.5% से आगे बढ़ रहा है और यह सेक्टर साल 2025 के अंत तक 53,900 करोड़ के मार्केट को कैप्चर कर लेगा।
 
विश्व स्तर पर बात करें तो, भारत डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे में भारत में Digital Marketing का स्कोप बना रहेगा।
 
माना जा रहा है कि साल 2021 के अंत तक भारतीय बाजारों द्वारा Digital Marketing में 20 लाख से अधिक नौकरियों पैदा की जाएंगी।
 
वर्त्तमान स्थिति को देखें तो स्पष्ट है कि देश हर क्षेत्र में डिजिटाइजेशन को अपना रहा है और यह देश की आर्थिक स्थिति को साफ दर्शाता है।

यह भी पढ़ें
क्या 2021 में डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?

 
आंकड़ें जो साल 2022 या उसके बाद भी भारत में डिजिटल मार्केटिंग के स्कोप को बताते हैं:-
 
1- साल 2022 तक 24% तक की बढ़ोत्तरी डिजिटल मीडिया में होने की संभावना जताई जा रही है जो कि आज की स्थिति के हिसाब से कुल विज्ञापन शेयर का लगभग 12% है।
 
2- कुल डिजिटल विज्ञापन का बड़ा हिस्सा सर्च और डिस्पले कमांड पर खर्च हो रहा है।
 
3- ग्राहक अब हर 9.6 मिनट में अपना फोन चेक करते हैं, उसी हिसाब से सामग्री उनकी डिवाइस तक पहुंच बनाए तो लंबे वक्त तक सफलता मिल सकती है।

Register here to prepare for the course you are interested for.
 
4- स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ, 22 करोड़ यूजर्स हैं जो अपने स्मार्टफोन के जरिए डिजिटल सर्विसेज इस्तेमाल कर रहे हैं।
 
5- साल 2017 तक भारत में मोबाइल इंटरनेट केवल 42 करोड़ लोगों के पास था।
 
6- 2022 तक भारत में मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या 82,9 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।
 
7- भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 38% की तेजी से बढ़ रही है।
 
8- डिजिटल एडवरटाइजिंग के सालाना औसतन 14% बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

क्या 12वीं पास कर सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग
 
भारत में डिजिटल मार्केटिंग में करियर और नौकरी के अवसर – Career and Job Opportunities in Digital Marketing in India
 
Digital Marketing एक बहुत बड़ा क्षेत्र है जिसमें बहुत अधिक Jobs और career की possibility है। अपने interest और passion के आधार पर आप digital marketing में किसी भी special field को चुन सकते हैं।
 
जैसे आप अगर coding करना चाहते हैं तो आप web designing चुन सकते हैं। अगर आपका दिल लेखन में लगता है तो आप एक अच्छे content writer बन सकते हैं। Digital Marketing में और भी common career हैं जैसे कि – Social Media Manager, SEO analyst, YouTuber, Affiliate Marketer, Advertising Experts आदि।
 
इस क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए उपलब्ध विभिन्न डिजिटल मार्केटिंग करियर ऑप्शन्स की सूची नीचे दी गई है:
 
1- वेब डिजाइनर और  वेब डेवलपर (Web designer and Web developer)
 
वेब डिजाइनर्स और  वेब डेवलपर्स वो लोग होते हैं जो इंटरनेट पर चलने वाली वेबसाइटों का निर्माण करते हैं। सामान्य शब्दों में,  वेब डिजाइनर और  वेब डेवलपर को interchange किया जा सकता है लेकिन सही मायने में उनके काम अलग-अलग होते हैं।

यह भी पढ़ें
 डिजिटल मार्केटिंग क्या है और यह कैसे काम करता है
 
इसमें औसत वेतन 3 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये सालाना तक होता है।
 
2- डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर (Digital Marketing Manager)
  • डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर को डिजिटल मार्केटिंग टीम की अगुवाई करनी होती है। इसके अलावा कंपनी में मार्केटिंग के वाइस प्रजीडेंट को रिपोर्ट करना होता है।
  •  एक डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर डिजिटल मार्केटिंग विभाग में सभी सब-ऑर्डिनेट्स की निगरानी करने, स्ट्रेटजी बनाने, उन्हें जेनरेट करने से लेकर सभी डिजिटल मार्केटिंग एक्टीविटीज़ को देखने की जिम्मेदारी होती है।
  •  इस पद के लिए आपके पास कम से कम 5 साल से लेकर 7 साल तक का अनुभव होना चाहिए।
 
इसमें औसत वेतन 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये सालाना तक होता है। यह कुछ बड़ी कंपनियों में प्रति वर्ष 40 लाख रुपये और इक्विटी तक जा सकता है।
 
3- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (सीईओ) एनालिस्ट / एक्सपर्ट्स (Search Engine Optimization(SEO) Analyst / Experts)
 
सीईओ एग्जीक्यूटिव के काम में कीवर्ड रिसर्च, user experience automation, page indexing, duplicate content की जांच करना, Google webmaster tool इस्तेमाल करना आदि शामिल हैं।
 
इसमें औसत वेतन 2.5 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये सालाना तक होता है। कुछ कंपनियों में यह सालाना 10 लाख रुपये या इससे अधिक तक हो सकता है।

यह भी पढ़ें
 डिजिटल मार्केटिंग इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने महत्वपूर्ण सवाल और जानें इनके जवाब
 
4- सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव (Social Media Marketing Executive)
 
सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM) को 2 मुख्य क्षेत्रों में ब्रेक कर सकते हैं। कुछ ऐसे सोशल मीडिया चैनल्स जहाँ हम अपने ऑरिजनल कंटेंट शेयर कर सकते हैं जैसे Facebook, Instagram, Pinterest, twitter आदि। यह एक सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव या कंटेंट मार्केटिंग टीम का कोई भी व्यक्ति कर सकता है।
 
दूसरा क्षेत्र जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पेड विज्ञापन चला रहा है, वह थोड़ा स्पेशलाइज्ड टास्क है।
इसमें औसत वेतन 3 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये सालाना तक होता है। कुछ कंपनियों में यह प्रति वर्ष 15 लाख रुपये या उससे अधिक तक हो सकता है।
 
5- कंटेंट राइटर और कंटेंट राइटिंग मैनेजर (Content Writer and Content Writing Manager)
  • अगर आपको लिखना पसंद है तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए बेस्ट प्रोफाइल हो सकता है। यह प्रोफ़ाइल बहुत मांग में है और हमेशा रहेगी क्योंकि कंटेंट की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ रही है।
  • कंटेंट राइटिंग मैनेजर के पद के लिए आवश्यक अनुभव 3 साल से लेकर 5 साल है।
  • इसमें औसत वेतन 7 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये सालाना तक होता है।
Most Popular Machine Learning Tools Top 5 Machine Learning Companies Pros and Cons of Data Science
Career in Marketing Management Digital Marketing Resume Guide Career in Data Science in 6 Easy Steps
How to Build a Successful Data Analyst Career Digital Marketing and How Does It Work Data Entry Operator Earning