डेली करंट अफेयर्स प्रश्न (Daily Current Affairs Questions): यहां 3 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 10 Dec 2021 03:07 PM IST

Source: Safalta

यहां आप डेली करंट अफेयर क्वेश्चन देख सकते हैं अलग-अलग विषय से जैसे- इंटरनेशनल इश्यूज, राजनीति, शिक्षा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और हेल्थ। यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस तरह के करंट अफेयर्स प्रश्न आप की परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि हर प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर और जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं। 
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें


Q1. किस मंत्री ने पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध का जिक्र किया है ?
(a) खाद्य मंत्री 
(b) विदेश मंत्री 
(c) गृह मंत्री 
(d) रक्षा मंत्री 

उत्तर - विदेश मंत्री 

Q2. किसने कहां कि 'भारत और चीन के बिच संबंधों की स्तिथि सीमा के हालत को प्रदर्शित करेगी' ?
(a) नरेंद्र मोदी 
(b) अमित शाह 
(c) एस जयशंकर 
(d) राजनाथ सिंह 

उत्तर - एस जयशंकर 

Q3. 3 दिसंबर की विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
(a) विश्व विकलांग दिवस 
(b) विश्व पुरुष दिवस 
(c) विश्व महिला दिवस 
(d) विश्व शिक्षा दिवस 

उत्तर - विश्व विकलांग दिवस 

Q4. 3 दिसंबर को भारत में कौन सी त्रासदी का दिवस मनाया जाता है ?
(a) भोपाल गैस कांड दिवस 
(b) अशियोग आंदोलन दिवस 
(c) विज्ञानं दिवस 
(d) दांडी यात्रा दिवस 

उत्तर - भोपाल गैस कांड दिवस 

Q5. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुवे लुंगी छाप और  जालीदार टोपी पहनने वाले गुंडों से भाजपा ने दिलाई निजात' किसने कहा -
(a) केशव प्रसाद मौर्या 
(b) योगी आदित्यनाथ 
(c) अमित शाह 
(d) एस जयशंकर

उत्तर - केशव प्रसाद मौर्या 

Q6. आज 'इंफिनिटी-फॉर्म' का उद्धाटन किसने किया ? 
(a) नरेंद्र मोदी 
(b) योगी आदित्यनाथ 
(c) अरविंद केजरीवाल 
(d) राजनाथ सिंह 

उत्तर - नरेंद्र मोदी 

Q7. कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन अब तक कितने देशों में पाया जा चूका है ? 
(a) 30 
(b) 29 
(c) 28 
(d) 27 

उत्तर - 29 

Q8. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म कब हुआ था ?
(a) 3 दिसंबर 1888 
(b) 3 दिसंबर 1910 
(c) 3 दिसंबर 1884 
(d) 3 दिसंबर 1913 

उत्तर - 3 दिसंबर 1884 

Q9. भारत के ख्याति प्राप्त होकि खिलाडी मेजर ध्यानचंद का निधन कब हुआ ?
(a) 3 दिसंबर 1979  
(b) 3 दिसंबर 1980 
(c) 3 दिसंबर 1975 
(d) 3 दिसंबर 1978 

उत्तर - 3 दिसंबर 1979 

Q10. इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट मैच किस तारीख से शुरू हुआ ?
(a) 3 दिसंबर 2021 
(b) 2 दिसंबर 2021 
(c) 1 दिसंबर 2021 
(d) 4 दिसंबर 2021 

उत्तर - 3 दिसंबर 2021

29 नवंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
30 नवंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
यहां 1 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।