डेली करंट अफेयर्स प्रश्न (Daily Current Affairs Questions): यहां 6 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 10 Dec 2021 03:08 PM IST

Source: Safalta

यहां आप डेली करंट अफेयर क्वेश्चन देख सकते हैं अलग-अलग विषय से जैसे- इंटरनेशनल इश्यूज, राजनीति, शिक्षा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और हेल्थ। यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस तरह के करंट अफेयर्स प्रश्न आप की परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि हर प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर और जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं। 
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें


Q1.  हाल ही में किस देश ने 80 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) रूस 
(b) सऊदी अरब
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) ताइवान

उतर-  संयुक्त अरब अमीरात


Q2. हाल ही में सरकार ने उत्तर प्रदेश में कितनी AK-203 राइफलें बनाने की मंजूरी दी है?
(a) 2 लाख
(b) 4 लाख
(c) 5  लाख
(d) 6 लाख

उतर-  5 लाख


Q3. विश्व मृदा दिवस दुनिया भर में किस दिन मनाया जाता है?
(a) 2  दिसंबर
(b) 3 दिसंबर
(c) 4 दिसंबर
(d) 5 दिसंबर

उतर- 5 दिसंबर


Q4. किस राज्य सरकार ने 7 कुंवारी खदानों की नीलामी का फैसला किया ?
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) यूपी
(d) झारखंड

उतर- ओडिशा



Q5. हाल ही में निम्नलिखित में से कौन सा क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाला दुनिया का तीसरा गेंदबाज है?
(a) ईश सोढ़ी
(b) उमेश यादव
(c) अक्षर पटेल
(d) एजाज पटेल

उतर- एजाज पटेल

29 नवंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
30 नवंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें

Q6. हाल ही में पाकिस्तान में मॉब लिंचिंग द्वारा किस देश के नागरिक की हत्या कर दी गई?
(a) ओमान
(b) भारत
(c) श्रीलंका
(d) बंगला देश


उतर- श्रीलंका


Q7. भारत के हवाई अड्डे में किस वर्ष से फेस रिकग्निशन स्कैनिंग शुरू करने की घोषणा की गई हैं। 
(a) 2021
(b) 2022
(c) 2023
(d)2024 

 उतर- 2022


Q8. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में भारत की ओर से एक मात्र अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज 2021  में? 
(a) विराट कोहली
(b) अक्षर पटेल
(c) मयंक अग्रवाल
(d)जयंत यादव

उतर- मयंक अग्रवाल

Q9. फॉर्च्यून इंडिया की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में कौन शीर्ष पर है?
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) गीता गोपीनाथ
(c) नीता अंबानी
(d) निर्मला सीतारमण

उतर- निर्मला सीतारमण

Q10. निम्नलिखित में से कौन दुनिया का सबसे महंगा शहर है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) सिंगापुर
(c) पेरिस
(d)टेल अवीव

 उतर- टेल अवीव

यहां 1 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
यहां 3 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें