Monthly Current Affairs: डाउनलोड करें अप्रैल महीने की करंट अफेयर मैगजीन

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 26 Apr 2022 05:22 PM IST

Source: social media

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से ज्यादा करंट अफेयर का महत्व शायद ही किसी को पता हो। क्योंकि करंट अफेयर प्रतियोगी परीक्षा में छात्र का भविष्य बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं अगर छात्र करंट अफेयर की अच्छे से तैयारी करके परीक्षा में ना जाए तो। हमारे देश में हर साल राज्य स्तर पर और केंद्रीय स्तर पर अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा सरकार द्वारा आयोजित करवाई जाती है यह परीक्षा हर तरह की एलिजिबिलिटी रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए होती है जैसे ग्रेजुएशन 12वीं या दसवीं। करंट अफेयर में हर तरह के टॉपिक कवर किए जाते हैं जैसे कि नेशनल इश्यूज, इंटरनेशनल इश्यूज, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, व्यापार या राजनीति इत्यादि। 
 
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  


रेलवे, एसएससी, एनडीए जैसे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को करंट अफेयर के लिए अलग-अलग जगह जाने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि सफलता क्लासेस की एक्सपर्ट फैकेल्टी छात्रों की मदद करने के लिए हर महीने फ्री करंट अफेयर मैगजीन जारी करती है। जिसमें सभी प्रकार के प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा में छात्र से पूछे जा सकते हैं उनको कवर किया जाता है। अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आपको अभी फ्री करंट अफेयर्स मैगजीन डाउनलोड करनी चाहिए। 
 

क्या खास है हमारी अप्रैल करंट अफेयर्स मैगजीन में

  • इस फ्री करंट अफेयर मैगजीन में 1 मार्च से 31 मार्च तक की सभी खबरों को कवर किया गया है जो छात्र के परीक्षा के लिए जरूरी है।
  • परीक्षा की बदलती प्रवृत्तियो के अनुरूप सभी टॉपिक को अच्छे से समझाया गया है।
  • सभी विषयों को छात्र आसानी से समझ सके उसके लिए रोचक तथ्य को भी रखा गया है।
  • विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये तथ्यों का समावेश
  • राष्ट्रीय खबर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय खबर तक फ्री करंट अफेयर बुक में कवर किया हुआ है।