Monthly Current Affairs August 2022: डाउनलोड करें अगस्त महीने की करंट अफेयर मैगजीन

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 03 Aug 2022 12:26 PM IST

Source: safalta.com

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास कर पाना छात्रों के लिए काफी कठिन होता है क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में कई विषयों से क्वेश्चन पूछे जाते हैं। जिसमें से एक होता है करंट अफेयर्स जीके जो छात्र इस विषय की अच्छे से तैयारी कर लेते हैं उनके अंक परीक्षा में बाकी छात्रों की तुलना में अधिक आते हैं क्योंकि अक्सर देखा जाता है की प्रतियोगी परीक्षा में जीके या करंट अफेयर से पूछे जाने वाले प्रश्न लगभग 6 महीने के बीच के ही होते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा जैसे रेलवे, एसएससी, आईबीपीएस, बैंकिंग, पीएससी, यूपीएससी, एसएससी में करंट अफेयर्स जीके एक अच्छा खासा वेटेज रखता है। हम आपको अपने इस आर्टिकल में अगस्त महीने की करंट अफेयर मैगजीन के बारे में बताने वाले हैं, जिसको डाउनलोड करके आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। अपनी करंट अफेयर मैगजीन में हमने पिछले 1 महीने के सभी अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन, साइंस, इकोनॉमिक्स जैसे विषयों के करंट अफेयर शामिल की है जो आप की परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं। 
August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 

Click here to Download...