Yearly Current Affairs Magazine 2022: डाउनलोड करें साल 2022 की करेंट अफेयर्स मैगजीन

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 18 May 2022 04:38 PM IST

Source: Safalta

करेंट अफेयर्स पढ़ने से आपको अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलती है और आप अपने आस-पास हो रही खबरों को जान सकते हैं। यदि आप एक ऐसी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं जिसमें बहुत सम्मान और भारी भरकम तनख्वाह मिलती हो, तो आपको रोज करेंट अफेयर्स पढ़ा है और  नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा को पास भी करना है। करेंट अफेयर्स में आम तौर पर समाचार, सूचना, जागरूकता बढ़ाने वाली खबर और कई अन्य चीजें होती हैं जो दुनिया में हो रही हैं। करेंट अफेयर्स राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल, व्यवसाय, शिक्षा, नियुक्तियों, समझौतों, मृत्युलेख, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, रक्षा, राजनीति और विभिन्न अन्य महत्वपूर्ण विषयों को कवर करते हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित होते हैं। 

सफलता द्वारा बनाई गई 2022 की वार्षिक करेंट अफेयर्स मैगजीन

यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और 2021 में गठित सभी घटनाओं के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारी वार्षिक करेंट अफेयर्स मैगजीन डाउनलोड कर सकते हैं जो आपकी आने वाली सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षाओं में मदद करेगी, जैसे रेलवे, बैंकिंग, एसएससी इत्यादि। 

करेंट अफेयर्स वार्षिक मैगजीन में क्या है ऐसा खास

  • पिछले एक वर्ष के करेंट अफेयर्स पर बिन्दुवार पुनरवलोकन
  • परीक्षा की बदलती प्रवृत्तियो के अनुरूप तथ्यों का संकलन
  • सभी खंडों की नए और रोचक अंदाज में प्रस्तुति
  • विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये तथ्यों का समावेश
  • जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक करेंट अफेयर्स की पूरी कवरेज 
  • राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय तक सामान्य ज्ञान के हर हिस्से का समावेश

Yearly Current Affairs 2022 PDF in Hindi- Download Now

May 2022 Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW