इस लेख के माध्यम से हम आपको बॉक्सिंग डे के इतिहास और इस दिन आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का जानकारी दे रहे हैं| आपको बता दे कि बॉक्सिंग डे के दिन बैंकों में एवं आम लोगों के लिए छुट्टी रहती है| आयरलैंड में इस दिन को “सेंट स्टीफन्स दिवस” के रूप में मनाया जाता है। दक्षिण अफ्रीका में इसे 1994 में सद्भावना दिवस का नाम दिया गया था। कुछ यूरोपीय देशों, विशेष रूप से जर्मनी, पोलैंड, नीदरलैंड्स और नॉर्डिक देशों में 26 दिसंबर को दूसरे क्रिसमस दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आइए जानते हैं कि बॉक्सिंग डे का इतिहास क्या है?Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
वर्तमान समय में इंग्लैंड में व्यापारी वर्ग में यह परंपरा है कि वे क्रिसमस के बाद के पहले कार्यदिवस पर पैसों या भेंटों से भरे क्रिसमस डिब्बे इकट्ठे करते हैं| ये डिब्बे सारे साल में किये गए अच्छे कामों का प्रतीक होते हैं। इसका उल्लेख "सैम्युअल पेपी" की डायरी में दिनांक 19 दिसम्बर 1663 को किया गया है| यह रिवाज इंग्लैंड की एक पुरानी परंपरा से संबंधित है। इंग्लैंड के जमींदार क्रिसमस दिवस को सही तरीके से मनाने के उद्देश्य से अपने नौकरों को क्रिसमस के दिन के बजाय 26 दिसम्बर का पूरा अवकाश देते थे ताकि वे (नौकर) अपने परिवारों से मिल सकें| इसके अलावा मालिकों द्वारा अपने प्रत्येक नौकर को एक-एक डिब्बा दिया जाता था जिसमें उपहार, बोनस (या कभी-कभी बचा-खुचा भोजन) होता था| इसी परंपरा के कारण 26 दिसम्बर को "बॉक्सिंग डे" कहा जाता है| वर्तमान समय में इंग्लैंड में व्यापारी वर्ग में यह परंपरा है कि वे क्रिसमस के बाद यानी 26 दिसंबर पर पैसों या भेंटों से भरे क्रिसमस डिब्बे इकट्ठे करते हैं| ये डिब्बे सारे साल में किये गए अच्छे कामों का प्रतीक होते हैं। इसका उल्लेख "सैम्युअल पेपी" की डायरी में दिनांक 19 दिसम्बर 1663 को किया गया है| माने तो यह यह रिवाज है जो कि इंग्लैंड की एक पुरानी परंपरा से संबंधित है। इंग्लैंड के जमींदार क्रिसमस दिवस को सही तरीके से मनाने के उद्देश्य से अपने नौकरों को क्रिसमस के दिन के बजाय 26 दिसम्बर का पूरा अवकाश देते थे ताकि वे (नौकर) अपने परिवारों से मिल सकें| इसके अलावा मालिकों द्वारा अपने प्रत्येक नौकर को एक-एक डिब्बा दिया जाता था जिसमें उपहार, बोनस (या कभी-कभी बचा-खुचा भोजन) होता था| इसी परंपरा के कारण 26 दिसम्बर को "बॉक्सिंग डे" कहा जाता है|
Read more Daily Current Affairs- Click Here
आइए आपको बताते हैं कि विभिन्न देशों में बॉक्सिंग डे पर छुट्टी देने की क्या परंपरा है?
इंग्लैंड - जहाँ बॉक्सिंग डे पर बैंकों में अवकाश होता है, यदि बॉक्सिंग डे शनिवार को पड़ जाये तो उसके बदले में आने वाले सोमवार को अवकाश दिया जाता है।
स्कॉटलैंड - यह प्रावधान ‘बैंकिंग एंड फाइनेंशियल डीलिंग कानून 1971’ के अंतर्गत राजकीय घोषणा के आधार पर किया जाता है।
आयरलैंड - आयरलैंड में बॉक्सिंग दिवस शेष इंग्लैंड के समान ही एक जन अवकाश है जिसे अगले दिन अर्थात 27 दिसम्बर को भी मनाया जाता है।
ऑस्ट्रेलिया - क्रिसमस की छुट्टी के बाद के पहले कार्यदिवस को एक सार्वजनिक छुट्टी के रूप में "उद्घोषणा दिवस" के रूप में मनाया जाता है।
कनाडा - 26 दिसम्बर को ही मनाया जाता है। कनाडा के वे प्रान्त जहां "बॉक्सिंग डे" एक अनिवार्य अवकाश दिवस है, यदि यह शनिवार या रविवार को पड़ जाए तो उसके बदले अगले सप्ताह अवकाश प्रदान किया जाता है|